Global UPI: पीएम मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च किया यूपीआई

0

Global UPI: भारत के अलावा श्रीलंका और मॉरीशस में भी अब UPI काम करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इसकी शुरुआत कर दी है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ वर्चुअली एकत्रित हुए.

यूपीआई को विश्वव्यापी बनाने के लिए दोनों देशों में UPI और RuPay की शुरुआत को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यूपीआई पहले भी फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टावर पर शुरू हुआ था, धीरे-धीरे फ्रांस इस सेवा को पूरे देश में लागू करने जा रहा है.

राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे कही ये बात

इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी, आपके लिए यह दूसरा महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि मुझे कुछ हफ्ते पहले ही राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आपको बधाई देनी चाहिए. यह आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से हमारे संबंधों को दर्शाता है. हजारों सालों से, हमारे दोनों देशों के बीच भुगतान होता रहा है और उस समय, दुर्भाग्य से, कोई केंद्रीय बैंक नहीं थे. हमारे संग्रहालयों में 1000 साल से अधिक पुराने कई सिक्के, दक्षिण भारतीय सिक्के हैं.’

”हम इस रिश्ते को एक और आयाम दे रहे हैं”- मॉरीशस पीएम

मॉरीशस पीएम प्रविंद जगन्‍नाथ ने कही ये बात, ‘इस मील के पत्थर के अवसर पर आप सभी के साथ जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है. रुपे कार्ड को हमारे राष्ट्रीय भुगतान स्विच के साथ सह-ब्रांड किया गया है, MoCAS को मॉरीशस में घरेलू कार्ड के रूप में नामित किया जाएगा. भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध सदियों पहले से चले आ रहे हैं. आज हम इस रिश्ते को एक और आयाम दे रहे हैं.’

इस देश में भी शुरू होगा यूपीआई

यूपीआई को हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आइकॉनिक एफिल टावर पर लॉन्च किया गया था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने भारत दौरे पर जयपुर में यूपीआई भुगतान की सुविधा का अनुभव किया था. गौरतलब है कि सिंगापुर, यूएई और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम (यूपीआई) महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. पेरिस में यूपीआई के औपचारिक उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है’

Also Read: विश्व में बजेगा भारत की UPI का डंका…!

क्या है यूपीआई ?

यूपीआई भारत का मोबाइल भुगतान सिस्टम है. यह प्रणाली कई बैंक खातों को एक मोबाइल ऐप में एकत्रित करती है, भारत और फ्रांस ने 2023 में एक संयुक्त बयान में डिजिटल तंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया था. ध्यान दें कि एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को यूरोप और फ्रांस में लागू करने का समझौता किया है.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More