दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 8.6 करोड़ पार…
वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.6 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 18.6 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार को दी।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मौत क्रमश: 86,379,672 और 1,867,585 हो गए हैं।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां कुल संक्रमण 21,044,020 और 357,156 मौतें दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत 10,356,844 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 149,850 हो गई।
दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश-
सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,810,400), रूस (3,250,713), ब्रिटेन (2,782,709), फ्रांस (2,737,884), तुर्की (2,270,101), इटली (2,181,619), स्पेन (1,982,544), जर्मनी (1,814,565), कोलम्बिया (1,702,966), अर्जेंटीना (1,662,730), मेक्सिको (1,466,490), पोलैंड (1,330,543), ईरान (1,255,620), यूक्रेन (1,117,256), दक्षिण अफ्रीका (1,127,759), और पेरू (1,019,475) हैं।
मौतों का आंकड़ा-
कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद वर्तमान में ब्राजील 197,732 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं 20,000 से अधिक मौतें दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (128,822), इटली (76,329), ब्रिटेन (76,428), फ्रांस (66,417), रूस (58,706), ईरान (55,748), स्पेन (51,430), कोलंबिया (44,428), अर्जेंटीना (43,785), पेरू (37,830), जर्मनी (36,086), दक्षिण अफ्रीका (30,524), पोलैंड (23,502), इंडोनेशिया (23,109) और तुर्की (21,879) हैं।
यह भी पढ़ें: दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 8.56 करोड़ पार…
यह भी पढ़ें: देशभर में चलाया गया कोरोना वैक्सीन का ‘ड्राई रन’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]