लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र में हो सकता है बदलाव, PM मोदी ने लाल किले से कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में लड़कियों की शादी करने की न्यूनतम उम्र बढ़ाई जा सकती है। भारत में इस समय लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है।
74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है। माना जा रहा है कि लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र को 21 साल किया जा सकता है।
क्या कहा पीएम मोदी ने ?-
लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने अपनी बेटियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की तरफ से रिपोर्ट दिए जाने के बाद हम इस पर उचित फैसला लेंगे। कमेटी उन प्रयासों को भी देखेगी जो लड़कियों में कुपोषण को कम करने के लिए उठाए जा सकते हैं।’
यह भी पढ़ें: लालकिले पर महिला शक्ति : कौन हैं मेजर श्वेता पांडे, जिन्होंने तिरंगा फहराने में की पीएम मोदी की मदद ?
यह भी पढ़ें: बिना नाम लिए पीएम मोदी ने लाल किले से पाकिस्तान और चीन को दी चेतावनी, आंख उठाने वाले को देंगे करारा जवाब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)