अयोध्या के सनबीम स्कूल में छात्रा की मौत, पुलिस ने हिरासत में लिया किशोर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा के मौत के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्लाइड टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि न होने के बाद अब एसआईटी मामले की तह तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा। सूत्रों के अनुसार घटना में नामजद आरोपियों की भूमिका भी स्पष्ट हो चुकी है। उन पर पहले से दर्ज केस में कुछ धाराएं हट सकती है तो कुछ बढ़ सकती हैं। प्राप्त तथ्यों व सबूतों के आधार पर पुलिस स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट देने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस की हिरासत में एक किशोर भी है। वह भी घटना में आरोपी बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि 26 मई को स्कूल की छत से छात्रा के गिरने के बाद से उठ रहे सभी सवालों को पोस्टमार्टम, स्लाइड टेस्ट और क्राइम सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट ने खारिज कर दिया है। मंगलवार को लखनऊ से डॉ. जी खान के निर्देशन में स्कूल पहुंची एफएसएल की टीम ने क्राइम सीन रिक्रिएट कराए थे। तीन से चार घंटे तक क्राइम सीन दोहराए जाने तक आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी मुनिराज भी मौजूद थे। छात्रा के पुतले को स्कूल की छत से तीन बार फेंका गया और प्रिंसिपल रूम से छत तक जाने के लिए एसपी सिटी खुद छात्रा बन कर छत तक गए थे। शाम को सारे तथ्यों को जुटाने के बाद टीम लखनऊ लौट गई थी। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि क्राइम सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट आ गई है। उसमें छात्रा के हत्या की बात निकलकर सामने नहीं आई है। अब मामला आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं, छात्रा की मौत के मामले की तह तक पहुंच चुकी एसआईटी अब तथ्यों व सबूतों की कड़ियां जोड़ रही है। सूत्र बताते हैं कि जांच में मिले साक्ष्यों को एसआईटी ने मृतका के परिजनों से भी साझा किया है। नामजद स्कूल प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया, प्रबंधक बृजेश यादव व खेल अध्यापक अभिषेक कनौजिया को एसआईटी की जांच में क्लीन चिट मिलने की संभावना नहीं बताई जा रही है। तथ्यों के आधार पर इनकी भूमिका भी तय हो गई है। हालांकि इन पर पहले से दर्ज केस में कुछ धाराएं हटाई जा सकती है लेकिन अन्य धाराएं बढ़ने के भी संकेत मिल रहे हैं।
उधर, आईजी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार रात एसआईटी, फोरेंसिक व सर्विलांस सेल के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की जांच की समीक्षा की। शनिवार को एसआईटी ने पुलिस लाइन में नामजद आरोपियों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। घटना में तीन नामजद आरोपियों के अलावा एक और आरोपी की भूमिका भी तय कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार घटना में इसकी प्रमुख भूमिका मानी जा रही है। आरोपी किशोर बताया जा रहा। वह स्कूल के एक कर्मचारी का संबंधी है।
Also Read : 42 साल पहले हुआ था बालासोर से भी बड़ा ट्रेन हादसा, मौन था रेलवे, जानिएं भारतीय रेलवे का खौफनाक इतिहास