घूसखोरी में गाजीपुर अव्वल : एक और लेखपाल घूस लेते दबोचा गया
एंटी करप्शन विभाग की वाराणसी इकाई ने दबोचा
उत्तर प्रदेश का गाजीपुर जिला पिछले साल से अबतक घूसखोरी के मामले में अव्वल चल रहा है. इस बार बुधवार को एक और लेखपाल राजेश यादव को एंटी करप्शन विभाग की वाराणसी इकाई की टीम ने पांच हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. मुहम्मदाबाद तहसील के इस लेखपाल ने थाना दिवस पर दिए गए प्रार्थनापत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर शिकायतकर्ता से घूस मांगी थी. उसे गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे वाराणसी ले आई. इस कार्रवाई से तहसील कर्मियों और लेखपालों में फिर खलबली मची है. पकड़ा गया लेखपाल शादियाबाद थाना के टंडवा टप्पा गांव का निवासी है.
Also Read : कोलकाता रेप और मर्डरकांड : तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे IMS BHU के रेजिडेंट डाक्टर
मुहम्मदाबाद कोतवाली के सुरतापुर खास निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि थाना दिवस पर दिए गए प्रार्थनापत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल 5000 रुपये की घूस मांग रहा है.
11 सदस्यीय टीम ने मुहम्मदाबाद तहसील से किया गिरफ्तार
इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित 11 सदस्यीय टीम मुहम्मदाबाद पहुंची. यहां तहसील परिसर कक्ष से शादियाबाद थाना के टंडवा टप्पा निवासी लेखपाल राजेश यादव को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. टीम आरोपित लेखपाल को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल को पांच हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले सुरेंद्र और सीएमओ आफिस के बाबू की हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि अभी दो माह पहले इसी जिले के लेखपाल और स्टोर कीपर सुरेंद्र सिंह यादव को पांच हजार रूपये घूस लेते एंटी करप्शन ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इस लेखपाल ने भुक्तभोगी से मुआवजे से संबंधित फाइल पास करने के लिए घूस की मांग की थी. इससे पहले पिछले 24 जनवरी को सीएमओ कार्यालय के बाबू को 40 हजार रूपये घूस लेते पकड़ा था. शिकायतकर्ता डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक विजय विक्रम सेंटर का री रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंचा था. यहां के वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार चौबे ने रिश्वत की मांग की तो विजय विक्रम ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी.
Also Read : राहुल गांधी का पश्चिम बंगाल मामले में पहला बयान, कहा-डॉक्टर्स कम्युनिटी के बीच असुरक्षा का माहौल
और भी पकड़े गये लेखपाल
2 अप्रैलः सादात थाने के दरोगा आफताब आलम को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते थाने से गिरफ्तार किया.
11 जनवरीः सैदपुर के लेखपाल हरिगोविंद सिंह कुशवाहा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
28 दिसम्बर को कासिमाबाद तहसील परिसर से लेखपाल सुरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया.