BJP आतंकवादियों के साथ ‘ईलू-ईलू’ नहीं कर सकती : अमित शाह

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते।

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी आतंकवादियों के साथ ‘ईलू-ईलू’ नहीं कर सकती है।

केंद्रीय मंत्री एवं गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, ‘हम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। उधर (पाकिस्तान) से गोली आएगी तो इधर (भारत) से गोला जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।’

विपक्षियों पर कसा तंज-

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और उनकी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों के साथ हैं और देश को तोड़ने की चाहत रखते हैं ।’

विपक्षियों पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, ‘आतंकवादी पाकिस्तान के मरे, लेकिन बुआ, भतीजे और राहुल बाबा के ऑफिस में मातम पसर गया ।’

उन्होंने सवाल किया, ‘ मुझे पता नहीं चला कि इन्हें इतना दुःख क्यों हुआ? इनके चेहरे क्यों लटक गए ? वह आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई लगते थे क्या?’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कर रहे हैं ताकि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगाने वालों को जेल न हो सके।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से जुड़े उदित राज, महिलाओं को लेकर कही थी ये बात!

यह भी पढ़ें: ‘ढाई किलो का हाथ’ बीजेपी के साथ, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More