Ghazipur: अनुपस्थित 17 पीठासीन अधिकारियों पर होगा मुकदमा
लोस चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Ghazipur: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हो गई. मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 33 कक्षों में दो पालियों में कराया गया. इस दौरान प्रशिक्षण के प्रथम पाली में 8 व द्वितीय पाली में 9 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. जिस पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध सुंसगत धाराओं के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उनके वेतन रोकने का आदेश भी जारी किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है. मतदान कार्य में लगे कर्मी अपडेट हो गए हैं. चुनावी ड्यूटी से मुक्त होने की फिराक में लगे कर्मी सकते में आ गए हैं.
डीएम ने वेतन रोकते हुए एफआईआर के दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी के दौरान प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैड संचालन, मतदान से पूर्व, पार्टी रवानगी, मतदान के दिन तक के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इसी क्रम में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण का स्थलीय निरीक्षण किया.
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कार्मिकों के मध्य बैठकर प्रशिक्षण की जानकारी भी ली. साथ ही उनकी गुणवत्ता परखी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक निर्वाचन व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक को अपने पसन्द का प्रत्याशी चुनने का अधिकार है. एक छोटी सी त्रुटि निर्वाचन प्रक्रिया में खलल डाल सकती है. यह आवश्यक है कि प्रशिक्षण के दौरान बताए गए बिन्दुओं को ध्यान से सुने. उन्होंने निर्देशित किया कि जो कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे हैं. उनके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सहायक निर्वाचन अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Also Read: LokShabha Election: अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने किया नामांकन…
प्रशिक्षण के बाद होगी परीक्षा, पास होना जरूरी
प्रशिक्षण के बाद मतदान कार्मिक की परीक्षा होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को हिदायद दी है कि इस परीक्षा में पास होना जरूरी है. यदि कोई फेल हो गया तो उस पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी.