Ghaziabad: टाटा स्टील के अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस

0

Ghaziabad:  दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में रहने वाले टाटा स्टील कंपनी के अधिकारी विनय त्यागी की देर रात पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से सक्ष्य जुटाकर दोषियों की तलाश कर रही है. इस घटना ने लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सुरक्षा योजनाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.

इलाज के दौरान अधिकारी की मौत

42 वर्षीय विनय त्यागी राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में मकान संख्या 66 में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहत थे. वह दिल्ली स्थित टाटा स्टील में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वह रोज रात 10:30 बजे घर लौट आते थे, लेकिन शुक्रवार की रात भी कार्यालय से निकलने के बाद मेट्रो से घर जाने के लिए निकले. मेट्रो से उतरने के बाद वह घर की ओर पैदल जा रहे थे कि तभी अज्ञात लोगों ने उन पर रास्ते में चाकू से हमला कर दिया, शुरूआती जांच में लगता है कि हत्या लूटपाट के इरादे से हुई है.

वही पुलिस की माने तो, 11.30 बजे तक विनय त्यागी अपने परिवार से बात कर रहे थे, उसके बाद से संपर्क बंद होने के बाद परिवार ने तलाश शुरू कर दी. इस दौरान वह खेतान पब्लिक स्कूल के पास वाली गली में जख्मी हालत में पड़े मिले. जिसके बाद परिवार वालों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए नरेद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान विनय त्यागी की मौत हो गयी.

Also Read: OYO Rule: ओयो होटल में स्टे करने से पहले कपल जरूर पढ़ें ये नियम, वरना हो सकती है जेल

पुलिस ने दी ये जानकारी

अस्पताल प्रशासन से मिली सूचना के बाद साहिबाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शालीमार गार्डन पुलिस को वारदात की सूचना दी. एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया है कि, विनय त्यागी की छाती पर बाएं तरफ चाकू से दो जख्म मिले हैं. घटनास्थल पर अधिक ब्लड नहीं मिला है और मौके पर फॉरेंसिक टीम भेजी गई है ताकि सबूत एकत्र किए जा सकें. घटना का खुलासा करने के लिए कई पुलिस टीम बनाई गई हैं. पुलिस दल आरोपियों की खोज में लगे हुए हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More