रामोत्सव में डूबे बनारस के घाट

0

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज काशी में उत्सव के रूप में मनायी जा रही है. शाम में काशी समेत पूरे देश में आज दीपावली मनाई जाएगी. इस मौके पर गंगा के किनारे घाटों के अलावा मंदिरों, चौक-चौराहों पर दीप जलेंगे. गंगा के सभी घाटों, कुंडों और तालाबों पर दीपोत्सव होगा. नमो घाट पर संगीत के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ गरबा पर महिलाएं थिरकती नजर आ रही हैं. निषाद समाज की ओर से सोमवार को दोपहर में राजघाट से अस्सी घाट तक शोभायात्रा निकाली गई.

Also Read : BHU: राममय हुआ महामना का बीएचयू परिसर

गंगा में हो रहा नि:शुल्क नौकायन

गंगा की लहरों के बीच ‘जय श्री राम’

काशी विश्वनाथ की नगरी में नाविक समाज की ओर से मुफ्त नाव सेवाएं दी जा रही हैं. घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हो रहा है. बड़े- बड़े समूह में श्रद्धालु घाटों पर आ रहे हैं जिन्हें नाविक समाज के लोग नि:शुल्क यात्रा करा रहे हैं.
राजघाट से लेकर अस्सी घाट और रामनगर सभी जगह श्रद्धालु नौकायन करते मंदिर जा रहे हैं. उधर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

नावों की निकाली गई शोभायात्रा

मंडलायुक्त के निर्देशनुसार नावों की श्रृंख्ला के साथ शोभायात्रा निकाली गई. एक क्रूज और पांच बड़े बजड़े पर राम दरबार की झांकी सजाई गयी है. शोभायात्रा में सबसे आगे राम रामदरबार की झांकी, राम के पांव पखारते निषादराज, वनगमन की झांकियां चल रही हैं. अस्सी घाट से निषादराज घाट पर यात्रा का समापन होगा. इस मौके पर 21 हजार दिए जलाए जाएंगे.
वहीं रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला के पात्रों के पांव पखारने वाले रामनगर निवासी केवट बबलू साहनी शोभायात्रा से पहले राम के पांव धोकर नाव में चढ़ाया. इसके बाद भगवान की आरती उतारी गई. मानस के दोहों से राम का गुणगान करने के साथ शोभायात्रा अस्सी घाट से रवाना हुई. यहां भी नावों का संचालन नि:शुल्क हो रहा है. रामनगर के बलुआ घाट से सुबह 11 बजे शुरू हुई नौकायात्रा दोपहर बाद राजघाट पहुंची.

पोखरे व कुंडों में भी होगा दीपोत्सव

गंगा घाटों के अलावा शहर के सभी कुंडों व पोखरों के पास दीप जलाये जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पोखरे, तालाबों और कुंडों पर दीपदान होगा. जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र के अनुसार पुष्कर तालाब पर 2100 दीप जलाए जाएंगे. देव दीपावली एवं आरती महासमिति की ओर से रामघाट पर दीपोत्सव होगा.

एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान तैनात

शोभायात्रा को संपन्न कराने के लिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम 15 स्पीड बोट के साथ तैनात की गई है. जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि शोभायात्रा को संपन्न कराने के लिए एक कंपनी एनडीआरएफ और जल पुलिस के 50 जवान तैनात किए गए हैं. जल पुलिस ने नाविकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More