Diwali offer : Paytm मॉल पर दोपहिया वाहन बुकिंग पर ईनाम
इस फेस्टिव सीजन में सुजुकी, होंन्डा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, यामाहा, महिन्द्रा, वेस्पा व एप्रिलिया जैसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांड्स में 400 से ज्यादा दो-पहिया वैरिएंट्स की पेटीएम मॉल पर खरीददारी करें और पाएं 5,000 रुपए तक का कैशबैक या 2 ग्राम तक का सुनिश्चित पेटीएम गोल्ड। पेटीएम मॉल पर कोई भी दो-पहिया वाहन बुक करें और 600 शहरों में फैले 2,000 डीलर पार्टनर्स से आसान डिलिवरी पाएं।
ALSO READ : BIG NEWS : राम की मूर्ति के लिए चांदी के तीर देंगे मुस्लिम
वाहन की खरीद पर पाएं2500 रुपए तक का कैशबैक
इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ ऑफर्स में सुजुकी पर 5000 रुपए तक का कैशबैक पाएं। दोपहिया वाहन के बीमा पर 1500 तक की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा होन्डा, हीरो दोपहिया वाहन की खरीद पर 3000 रुपए तक का कैशबैक पाएं। यमाहा की खरीद पर 5000 रुपए तक का कैशबैक पाएं और टीवीएस के किसी दोपहिया वाहन की खरीद पर पाएं2500 रुपए तक का कैशबैक।
ALSO READ : OMG : ये सरकार बांटेगी सोने की बिस्किट !
वाहनों की बुकिंग के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाते हैं
त्योहार की भीड़भाड़ के दौरान आसानी से दोपहिया वाहन का ऑर्डर करने की सहूलियत के साथ क्रेडिट कार्ड से मूल्य प्रभावी ईएमआई भुगतान के विकल्प पेटीएम मॉल को इस त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बुकिंग के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाते हैं। पेटीएम मॉल पर कोई भी दो-पहिया वाहन बुक करें और 600 शहरों में फैले 2,000 डीलर पार्टनर्स से आसान डिलिवरी पाएं।
also read : कोई भी GST के विरोध में नहीं है : PM मोदी’’
ऑर्डरों की भारी संख्या को सेवाएं दे रहे हैं
यह ट्रेंड नवरात्रि व दशहरा से ही काफी बढ़ गया है और दिवाली व धनतेरस में अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है, जहां डीलर इस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन दिए गए ऑर्डरों की भारी संख्या को सेवाएं दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)