राजस्थान: गहलोत सरकार देगी पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप, जाने कितनी मिलेगी राशि

0

राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है। राजस्थान सरकार की ओर से यह मंजूरी बीते 9 सितंबर को ही प्रदान की गई है। बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के पैरा 181 के अनुसरण में राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना मार्च, 2020 से लागू की गयी। जिसके तहत उन अधिस्वीकृत पत्रकारों को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, को इस योजना में पात्र पत्रकार को 5,000/- रूपये प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाती थी।

पोस्ट -मैट्रिक में 13,500 रुपए तक की छात्रवृत्ति
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रुपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रुपए तक का प्रावधान है।

पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है।

1.ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट स्तर के प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 13,500 रुपए व अनावासिक छात्र को 7,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

2. विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज जिनमें डिग्री व डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता हो, में अध्ययनरत हॉस्टलर्स को 9,500 रुपए व अनावासिक छात्र को 6,500 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी।

3. वहीं, 10वीं कक्षा के बाद किए जाने वाले विभिन्न नॉन डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 4,000 रुपए व अनावासिक छात्र को 2,500 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति तथा

4. अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सेज कर रहे हॉस्टलर्स के लिए 6,000 रुपए व अनावासिक छात्र के लिए 3,000 रुपए की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क बिभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट 2022-23 में समाज को जागरूक रखने वाले पत्रकार के महत्व को ध्यान रहते हुए उनके बच्चों को स्कॉलरशिप करने की घोषणा की थी इस घोषणा को लागू करते हुए पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोश के माध्यम से पत्रकार के बच्चों को स्कॉलरशिप देने की मंजूरी प्रदान की।

महत्वपूर्ण बातें :

1. पत्रकार और साहित्यकार की पत्नी जिसकी आय का अन्य कोई साधन नहीं है।

2. 25 वर्ष से कम आयु का बेरोजगार पुत्र।

3. अविवाहित पुत्री। (न्यूनतम मासिक आय 9500 रूपये तथा मासिक आय का शपथ पत्र प्राप्त करना होगा)

4. पत्रकार और साहित्यकार के पिता व माता यदि उनके पास आय का अन्य कोई साधन नहीं है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More