इजरायल की एयर स्ट्राइक में तबाह हुआ गाजा का अस्पताल, हमास ने 500 लोगों की मौत का किया दावा

0

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में तकरीबन 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है, इसके साथ ही हमास हमले की जवाबी कार्यवाही में इजरायल ने गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर हमला किया है, इस हमले में कम से कम 500 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। हमले के वक्त अल-अहली अस्पताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई थी। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ की तरफ से भेजी गई तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, टूटे हुए कांच और क्षत-विक्षत शव देखे गए।

अभी इजरायली सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, इस हमले को लेकर इजरायल और हमास एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे है। वही फिलीस्तान के अधिकारियों का कहना है कि, ये हमला इजरायल की सेना ने मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे किया । इस हमले में दर्दनाक और दहला देने वाली तबाही का मंजर सामने आया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया ये दावा

इस हमले को लेकर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि, ”रॉकेट से हमले के बाद अस्पताल में धमाका हुआ। ये टारगेटेड रॉकेट इजरायली वायु सेना की ओर से छोड़ा गया है। वहीं इजरायल ने इस आरोप से इनकार किया है। इजरायल की सेना का कहना है कि ये रॉकेट फिलीस्तीनी संगठन फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल को निशाना बनाने के लिए छोड़ा था। लेकिन उनका ये रॉकेट मिसफायर हो गया और गाजा के अस्पताल पर जाकर गिरा, हालांकि फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल के आरोपों को गलत करार दिया है।”

इसके आगे गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद ये एक घटना में अबतक सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। कतर की वेबसाइट अलजजीरा के अनुसार मरने वालों में वैसे लोग शामिल हैं जो युद्ध की वजह से बेघर हो गए थे और अस्पताल में शरण लिए हुए थे।

हमले को लेकर इजरायल ने दी ये प्रतिक्रिया ?

इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए इजरायल ने अपनी भागीदारी से इंकार कर दिया है। इसको लेकर इजरायल का दावा है कि, ‘ये हमला फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद की ओर से जोड़े गए रॉकेट के फटने का नतीजा है, जिसे इजरायल को टारगेट बनाने के लिए छोड़ा गया था। लेकिन निशाना चूकने (मिसफायर) की वजह से ये रॉकेट इस अस्पताल पर आकर फट गया।’

हमास ने दी ये प्रतिक्रिया?

इजरायल की प्रतिक्रिया देने के साथ ही फिलीस्तीन के चरमपंथी दल हमास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ”हमले के लिए इजरायल ही जिम्मेदार है। यहूदी दुश्मन हमेशा की तरह अपने झूठ गढ़कर और फिलीस्तीन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन पर दोष मढ़कर, गाजा में बैपटिस्ट अरब नेशनल हॉस्पिटल पर बमबारी करके किए गए क्रूर नरसंहार से अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है.”

इजरायली के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के पोस्ट में कही ये बात

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आईडीएफ के ऑपरेशनल सिस्टम के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेटों की बौछार की गई थी, जो गाजा में अल अहली अस्पताल के करीब से गुजर रही थी। हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट लॉन्चिंग के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है। पूरी दुनिया को पता होना चाहिए ये गाजा में बर्बर आतंकवादी थे जिन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि आईडीएफ ने जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने ही अपने बच्चों की भी हत्या की ।”

also read : IIT BHU की दो छात्राओं संग छेड़खानी, चार गिरफ्तार..

ऐसे शुरू हुई थी जंग ?

 

आपकों बता दें कि, बीते दस दिनों से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है, बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी पर हमला किया था। ये हमला पर किए गए थे, हमास की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया कि, ‘हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है।’

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More