प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को सौगात दिया है। पीएम मोदी ने लाल किले से ‘प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल प्लान योजना’ का ऐलान किया है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह रकम युवाओं को रोजगार के साथ ही देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी किया जाएगा।
युवाओं को मिलेगा रोजगार-
लाला किले से देश को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिकीकरण के साथ भारत को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए सर्वांगीण विकास करना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्दी ही गतिशक्ति-नेशनल मास्टर प्लान का ऐलान किया जाएगा।
क्या होंगे इसके फायदे?-
पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल प्लान योजना’ से देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वांगीण विकास भी होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह के गतिशक्ति पहल से लोकल मैन्युफैक्चरर्स भी वैश्विक स्तर पर हम प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे।
इसके साथ ही भविष्य में नये इकोनॉमिक जोन्स विकसित करने की संभावनाएं भी बनेंगी।
यह भी पढ़ें: स्वाधीनता दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी
यह भी पढ़ें: क्या है योगी सरकार की अभ्युदय योजना ? महज 5 दिनों में 40 लाख से अधिक लोगों ने वेबसाइट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]