मोदी की काशी को शुद्ध करेगा ‘गरुड़’

वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ऑर्डर दिए हैं। अनुमानित क्षेत्र जिसे सेनेटाइज किया जाना है, वह करीब 10,000 वर्गमीटर होगा।

0

स्टार निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा निर्वाचित हुए हैं, वहां कोरोनो वायरस कीटाणुनाशक का छिड़काव गरुड़ ड्रोन (Garuda Drone) करेंगे।

शहर के गरुड़ एयरोस्पेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, ‘हमारे दो ड्रोन जल्द ही वाराणसी में एंटी-कोरोनावायरस कीटाणुनाशक का छिड़काव करेंगे।’

वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हमें ऑर्डर दिए हैं। अनुमानित क्षेत्र जिसे सेनेटाइज किया जाना है, वह करीब 10,000 वर्गमीटर होगा। इसमें ऊंची इमारतें, अस्पताल और अन्य स्थल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus पर हर वक्त सोचने से पड़ सकते हैं बीमार

Garuda Drone : 14 अप्रैल तक पूरा हो सेनेटाइजेशन-

उनके अनुसार, सेनेटाइजेशन अभियान की समय सीमा तय है और इसे 14 अप्रैल तक पूरा किया जाना है। जयप्रकाश ने आगे कहा, ‘हम वाराणसी परियोजना के लिए दो ड्रोन और पांच सदस्यीय टीम तैनात करेंगे।’

वहीं लॉकडाउन के समय में वाराणसी पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम कार्गो विमान से यात्रा करने वाले हैं। वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक पत्र जारी किया है जिसमें इस संबंध में हमें सहयोग करने की अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।’

हाल ही में गरुड़ एयरोस्पेस को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को ड्रोन से सेनेटाइज करने का ऑर्डर मिला था।

जयप्रकाश ने कहा कि ड्रोन नए युग के ऑटोमेशन सुविधा उपलब्ध कराते हैं और अब हमें तीन स्मार्ट शहरों रायपुर, वाराणसी और चेन्नई में अभियान चलाना है।

यह भी पढ़ें: CORONA : कच्चे तेल पर कहर, 20 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आएगा दाम

यह भी पढ़ें: Corona के कहर से उबरने की उम्मीद में बाजार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More