गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ पर बवाल, लड़कियों ने की तुरंत कार्रवाई की मांग
दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन बैकफुट पर आते दिख रहा है।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन बैकफुट पर आता दिख रहा है। कॉलेज प्रशासन ने फेस्ट के आयोजन के दौरान छात्रों के साथ हुई इस घटना में प्रशासनिक गलती को स्वीकार किया है।
इस संबंध में प्रशासन की तरफ से छात्राओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी गई है। गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल ने छात्राओं के नाम से एक लेटर लिखा है। इस लेटर में कॉलेज प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है।
जांच शुरु-
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए केस की जांच शुरु कर दी है। पुलिस की एक टीम कॉलेज भेजी गई थी। जैसे ही शिकायत मिलती है तुरंत केस रजिस्टर करके कार्रवाई की जाएगी।
फेस्टिवल में हुई अश्लील हरकत-
छात्राओं ने बताया कि जब कॉलेज में फेस्टिवल चल रहा था। उस दौरान कुछ शराबी कॉलेज का गेट फांदकर अंदर आ गए। उन्होंने लड़कियों को दबोच लिया और उनके साथ बदतमीजी की।
छात्राओं का आरोप है कि बाहर से आए लोगों ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी। कुछ बदमाशों ने कॉलेज कैंपस में मस्टरबैट तक किया। लड़कियों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: बीएचयू में अब महिला प्रोफेसर से छेड़खानी, कैंपस में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: फ्री का पान देने से किया इनकार तो चबा डाला कान!