गंगा महोत्सव शुरूः जाह्नवी की लहरें खुद ब खुद में हैं संगीतः रविंद्र जायसवाल

0

गंगा महोत्सव शुरूः उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मां जाह्नवी के तट पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गंगा महोत्सव कार्यक्रम अब काशी ही नहीं बल्कि देश-दुनिया के लोगों का कार्यक्रम बन चुका है. लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करते रहते हैं. जाह्नवी की लहरें खुद ब खुद में संगीत हैं.

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को काशी के विश्वसिद्ध अस्सी घाट पर दीप प्रज्वलित कर गंगा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. गंगा पूजन के साथ ही विधिवत गंगा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ. इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों को विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि संगीत के सरगम का उद्गम यदि गंगा की लहरों से होना कहा जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी.

मानव सभ्यता की जीवन रेखा हैं गंगा नदी

स्टांप मंत्री ने मां गंगा का गुणगान करते हुए कहा कि यह कोई साधारण नदी नहीं, बल्कि मानव सभ्यता की जीवन रेखा है. अपने उद्गम स्थल से 2323 किलोमीटर की यात्रा तय कर गंगा नदी जहां-जहां से गुजरी, उनके किनारे ही लोग बसे और मानव सभ्यता का विकास हुआ. लोगों को रोजी-रोजगार भी मिला. गंगा की लहरों से ही वाद्य, नृत्य एवं नाट्य बना और सांस्कृतिक कलाकारों का वास भी गंगा के किनारे बना. काशी के गंगा घाटों की छटा पूरी दुनिया में विख्यात है.

पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र संग इन हस्तियों ने दी प्रस्तुति

इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बनारस घराना के पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र ने शास्त्रीय गायन, सुश्री आराधना सिंह ने भजन एवं लोकगायन, डॉ सुप्रिया ने सितार वादन, पारसनाथ यादव ने बिरहा गायन, विपुल चौबे ने लोक गायक, शंकर विश्वकर्मा ने भजन गायन के अलावा डॉ यास्मीन सिंह दिल्ली का कथक नृत्य, तेलंगाना हैदराबाद की सुश्री हिमांशी कतराड्डा का कुच्चीपूड़ी, काशी रस बैंड का शास्त्रीय वादन तथा कोलकाता विदुषी डॉ नवनीता चौधरी का शास्त्रीय गायन प्रमुख रहा.

Also Read: देवदीपावली: देवों के स्वागत के लिए काशी तैयार, उपराष्ट्रपति एवं सीएम होंगे शामिल

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा के अलावा भारी संख्या में काशी के गणमान्य एवं संगीत प्रेमी लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More