वाराणसी में बनेगा देश का पहला मॉडल ‘गंगा ग्राम’
काशी में देश का पहला मॉडल ग्राम बनाने की तयारी की जा रही है। दरअसल उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर स्थित गांवों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। देश के पहले मॉडल गंगा ग्राम में गंगा जल को खेती, मत्स्य पालन और इको टूरिजम में इस्तेमाल कर गंगा ब्रांड बाजार में उतारने की तैयारी की गईं है। जिसके लिए बीएचयू द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को नमामि गंगे ने स्वीकार कर लिया है जिसके बाद गांवों के चयन का अभिनव प्रयोग शुरू किया कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा नदी को देश का पहला मॉडल ग्राम गंगा बनाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए बीएचयू के महामना मालवीय शोध संस्थान की तरफ से नमामि गंगे को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसको नमामि नंगे ने स्वीकार कर लिया है। अब जल्द ही कशी में देश का पहला मॉडल ग्राम गंगा बनाया जायेगा जिससे गंगा के जल से खेती मत्स्य पालन और इको टूरिजम में इस्तेमाल कर गंगा ब्रांड बनाकर बाजार में उतारने की तैयारी की गईं है।
स्वरोजगार के साथ होंगी ये सुविधाएं-
देश का पहला मॉडल ग्राम गंगा वाराणसी में बनाया जायेगा जिससे न सिर्फ वाराणसी के गंगा घाट वालों को रोजगार मुहैया करने के साथ गंगाजल की खेती से उत्पन्न होने वाली फसले गंगा का नया ब्रांड होगी। गंगा के किनारे मॉडल गंगा ग्राम में उगने वाली फसले गंगा जल से सिंचाई कर तैयार की जाएगी और शुद्ध तरीके से आर्गेनिक सब्जियों की अच्छी कीमत बाजार से मिलने की उम्मीद है।
मोक्ष दायिनी मां गंगा के जल में कई तरह के औषधि गुण पाए जाते है। अब इसी जल से खेती करके न सिर्फ गंगा से उत्तपन्न फसल को मार्किट में उतरने की तयारी की जा रही है बल्कि गंगा ग्राम से लोगो को स्वरोजगार भी मुहैया कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें: सीएनजी बोट से गंगा की सेहत सुधारने की तैयारी, घाट किनारे बनेंगे पम्प
यह भी पढ़ें: लखनऊ के बाद अब वाराणसी में विकास की बहार, जारी होगा 200 करोड़ का म्युनिसिपल बॉन्ड
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)