2 मई को गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस

0

गंगा को निर्मल बनाने के प्रयासों में आम जन को सहभागिता के लिए प्रेरित करने हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं गंगा विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में दो मई को गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस आयोजित किया जा रहा है।

देवप्रयाग सहित 30 जगहों पर आयोजन

देवप्रयाग सहित 11 स्थानों -श्रीनगर, विदुरकुटी, बिट्ठर, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, हरदोई, पटना, भागलपुर, साहेबगंज, कोलकाता- पर एक ही दिन संकल्प दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से 30 अन्य स्थानों पर भी संकल्प दिवस आयोजित होंगे।

उमा भारती विदुरकुटी, श्रीनगर , देवप्रयाग में करेंगी शिरकत

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षरण मंत्री उमा भारती दो मई को विदुरकुटी, श्रीनगर एवं देवप्रयाग में आयोजित होने वाले संकल्प दिवस कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। मंत्री के साथ इन कार्यक्रमों में उनके मंत्रालय के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी भी भाग लेंगे।

 संकल्प दिवस से लोगों को जागरुक किया जाएगा

गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं उनका सक्रिय सहयोग लेना है। इस कड़ी में स्वच्छता संदेश रैली, प्रभात फेरी, श्रमदान व स्वच्छता संकल्प जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रमों में सहयोजित किया जाएगा। लोगों को जागरूक बनाने हेतु अन्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन हुआ

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से आम जन को गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागी बनाने के उद्देश्य से हाल ही 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More