पुलिस के संरक्षण में फलफूल रहा है जुआ व अवैध सट्टेबाजी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नहीं हुई कार्रवाई
योगी सरकार ने पुलिस को टाप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्ट में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने को सुनिश्चित किया है, वहीं वाराणसी के जैतपुरा थाने की पुलिस टाप टेन अपराधियों के अवैध कारनामो को अनदेखा कर उनके आर्थिक हितो की रक्षा करने में लगी हुई है. ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है, वरुणा नदी के किनारे सिंधवा घाट के समीप खाली मैदान में खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री व अवैध सट्टा व जुआ का कारोबार जोरो पर हिस्ट्रीशीटरो द्वारा संचालित किया जा रहा है.
प्रतिदिन लाखो रूपयो की हार-जीत का फैसला हो रहा है. कई गरीब परिवार एक तरफ नशे के आदि हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रोटी के लिए मोहताज. आपसी विवाद में जबरदस्त हंगामा व मारपीट होती है. क्षेत्रीय नागरिको की सूचना को स्थानीय पुलिस अनसूना व अनदेखा कर दे रही है जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है.
also read : अपने ही घर में 17 दिनों के लिए डिजिटल अरेस्ट हुई किशोरी, जानें क्या …..
गश्त न होने से हौसले बुलंद
क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि रोजाना दिन से शाम तक सिंधवा घाट के समीप खाली मैदान में नियमित दूर-दराज के नशेड़ियों व जुआड़ियों का जमावड़ा हो रहा है. खुलेआम मादक पदार्थो की बिक्री हो रही है और नशेड़ी मादक पदार्थ की खरीदारी कर सार्वजनिक स्थानो पर बेखौफ उसका सेवन कर नशे के आदि हो रहे हैं; आरोप है कि स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस गश्तह नही करती है, जिसकी वजह से हिस्ट्रीशीटरो का हौसला बुलन्द है.
आरोप है कि क्षेत्र में अवैध सट्टा बाजार व जुआ अड्डा का संचालन भी हिस्ट्रीशीटरो के द्वारा बेखौफ किया जा रहा है, जिसमे लाखों रूपयो की सट्टेबाजी हो रही है. आरोप है कि अवैध सट्टेबाजार व जुआ अड्डा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के वावजूद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नही करती.