गाजियाबाद में समोसे में निकली मेढक की टांग, दुकानदार का हुआ चालान…
खाने में कभी ककरोच का निकला, कभी फंफूदी तो कभी खाना ही खराब मिलना इस तरह की खबर सामने आना आजकल आम बात हो गयी है, इसी कड़ी में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के अभय खंड से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियों में एक ग्राहक को मिठाई की दुकान पर जमकर हंगामा करते हुए आप साफ देख पाएंगे, लेकिन इसके पीछे की वजह आप जानेंगे तो आप भी कहेंगे ‘भाई तू सही कर रहा है‘.
दरअसल, दुकान पर तीन लोग समोसा खाने के लिए पहुंचे थे, वहां तीन समोसे लेकर सभी खाने के लिए बैठे तो, एक शख्स के समोसे में कुछ अजीब सा नजर आया. उसने गौर से देखा तो वह अजीब सी चीज कुछ और नहीं बल्कि मेढक की टांग थी. इसके बाद वे समोसे को लेकर दुकानदार के पास पहुंचे औऱ जमकर हंगामा करने लगे. .
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स अमन शर्मा है और वह न्याय खंड क्षेत्र में रहता है. वह अपने दोस्तों के साथ अभय खंड में मिठाई शॉप पर समोसा खाने गया था. उसने समोसे लिए और जब उन्होंने समोसा खोला, तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि समोसे में मेंढक की टांग थी. इसके बाद में वह समोसे को उसी तरह लेकर दुकान पर पहुंचे और वहां हंगामा करना शुरू कर दिया.
वही शोर सुनकर दुकान पर लोग जमा हो गए, लेकिन दुकानदार के पास कोई जवाब नहीं था और वह इस बारे में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं था. हंगामे के दौरान लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस से इसकी शिकायत की. इस दौरान दुकानदार ने कहा कि, यह सब गलती से हो गया है. दुकानदार के इस जवाब पर वही पर खड़ा एक व्यक्ति कहता है कि, समोसे में मेंढक की टांग है, मसाले में जरूर पूरा मेंढक गिरा होगा. क्या तू खाएगा इस समोसे को. इसके बाद पुलिस के आने तक हंगामा चलता रहा.
Also Read: सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस…
दुकानदार का हुआ चालान
मामला बढ़ने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेद्र सिंह ने कहा है कि, ‘उन्हें वह समोसा नहीं मिला, जिसमें मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाया गया है. न शिकायतकर्ता उनके सामने आया और न ही कोई लिखित शिकायत दी गई. समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि, मामले की जांच शुरू हो गयी है, शांति भंग के आरोप में आरोपी दुकानदार रामकेश का चालान किया गया है.