बिहार: कोरोना को हराने के लिए नि:शुल्क सैनिटाइजेशन शुरू
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सिकटा कैंप में स्वयंसेवी संस्था बाबू धाम ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क सेनिटाइजेश्न का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इस मौके पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा मास्क का भी वितरण किया गया।
पूरे जिले में चलाया जा रहा है सेनिटाइजेशन कार्यक्रम
संस्था के संस्थापक और सड़क परिवहन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव अजय प्रकाश पाठक ने बताया कि सेनिटाइजेशन कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण पश्चिम चंपारण के घर-घर में नि:शुल्क सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत उन्होंने दिल्ली से की है और वे अब अपने गृहजिला पश्चिम चंपारण पहुंचे हैं।
नि:शुल्क सेनेटाइजेशन कार्यक्रम की शुरुआत
इससे पहले, बगहा में भी नि:शुल्क सेनेटाइजेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है, जिसका उद्घाटन बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक, अध्यक्ष मंजुबाला पाठक और बगहा अनुमंडलाधिकारी विशाल राज द्वारा किया गया।
पाठक ने कहा कि यह कार्यक्रम अनवरत पूरे जिले में चलेगा, जिसका उद्घाटन अलग-अलग प्रखंडों में अलग-अलग तारीखों को होगा।
बाबू धाम ट्रस्ट ने उठाया बीड़ा
बाबू धाम ट्रस्ट देश के अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर पूरे देश में हर शहरों और क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन करने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने कहा कि बिना कोई राजनीतिक लाभ के, बाबू धाम ट्रस्ट ने ठाना है कि कोरोना को भगाना है। ट्रस्ट की कोरोना फाइटर्स ग्रुप तब तक चंपारण में सेनेटाइजेशन करेगी, जब तक चंपारण के पूरे प्रखंडों अैार शहरों में सेनिटाइजेशन न हो जाए।
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता व लखनऊ के पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ का कोरोना से मौत
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना से भाजपा नेता का निधन, बीजेपी नेताओं ने जताया शोक
यह भी पढ़ें : कानुपर शूटआउट मामले की कवरेज करने जा रहे थे फोटो जर्नलिस्ट संजय त्रिपाठी, हार्ट अटैक से हुआ निधन