यूपी में आज से होगा फ्री राशन का वितरण, जानें कहां और कब तक मिलेगा….
दीपावली पर गरीबों के रसोई को रौशन कर देने वाली केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यूपी के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिये जाने का फैसला किया गया है. इस योजना के तहत दिया जाने वाले मुफ्त गेंहू, चावल की वितरण प्रक्रिया की शुरूआत आज यानी 5 नवंबर से हो रही है, यह वितरण प्रक्रिया 20 नवंबर तक जारी रहने वाली है. इसके साथ ही राशन की दुकान से छह या उससे अधिक सदस्यों वाले परिवारों के लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे. इसको लेकर डीएसओ ने कोटेदारों को निर्देश जारी कर दिए है.
कोटे पर बनेगा आयुष्मान कार्ड
5 नवंबर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत योग्य लाभार्थियों को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा. इसको लेकर अमेठी जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल ने बताया कि, अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के सभी कार्ड धारकों को कोटे की दुकानों पर पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में निशुल्क भोजन दिया जाएगा। इसके आगे उन्होने बताया कि, राशन वितरण के दौरान कोटे की दुकानों पर पात्र गृहस्थी योजना के कार्डों पर छह या छह से अधिक सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इन लोगों का आयुष्मान मित्र, पंचायत सहायक और आशा बहू द्वारा राशन वितरण अवधि में ही उसी स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. DSO ने सभी उचित दर विक्रेताओं से कहा है कि वे कार्ड बनाने में सहयोग करें। ऐसे शहर में लाभार्थियों की संख्या 45852 है.
इन कार्ड धारकों को ही मिलेगा मुफ्त राशन
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार, राशन वितरण 5 नवंबर से शुरू होगा. इसके साथ ही डीलरों को 4 नवंबर तक राशन का उठान करने का आदेश दिया गए है. वही गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल हर महीने मिलता है. साथ ही नवंबर महीने में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत अंत्योदय पर 21 किग्रा चावल और 14 किग्रा गेहूं और पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 3 किग्रा चावल और 2 किग्रा गेहूं प्रति यूनिट दिया जाएगा.
also read : बनारस: फिर सड़कों पर दौड़ने लगते हैं ‘यमदूत‘…
योगी ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त
अगले पांच वर्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निशुल्क राशन योजना, ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’, जारी की गई है. PM मोदी की इस घोषणा से राज्य के 15 करोड़ राशनकार्ड धारियों को मुफ्त राशन वितरण किया जाएगा. इसको लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है, उन्होने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ”प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर नीति और हर कार्य में ‘अंत्योदय’ का संकल्प, ‘गरीब कल्याण’ का विजन अंतर्निहित होता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी 5 वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने की उनकी घोषणा इसी भावना का प्रतीक है.”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की हर नीति और हर कार्य में 'अंत्योदय' का संकल्प, 'गरीब कल्याण' का विजन अंतर्निहित होता है।
'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत आगामी 05 वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने की उनकी घोषणा इसी भावना का प्रतीक है।…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2023