इन 6 हजार स्टेशनों पर मिलेगी फ्री हाई स्पीड Wi-Fi सुविधा, रेल मंत्री ने दी जानकारी
आज के समय में हर रोज लाखों लोग ट्रेन में सफर कर रहे है क्यूंकि रेलवे के जरिए यात्रा करना अन्य यात्रा के साधनों से भी सस्ता व सुगम माना जाता है लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लंबी- चोड़ी कतारें भी देखने को मिल रही है. ऐसे में ट्रेन से सफर करना आपके लिए और भी चैलेंजिग होगा. वैसे भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए अलग- अलग तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाती रहती है. ऐसे में कई बार आप का समय ट्रैन के इंतजार में चला जाता है है ये समय आपके लिए बोरियत भरा होता है ऐसे में अब आप का इतज़ार मजेदार होने वाला है क्यों कि आपके समय को बचाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक खास सुविधा मिल रही है
Free Wi-Fi facility available at 6105 stations of @RailMinIndia. pic.twitter.com/AQNn0P6PO5
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 6, 2022
वहीं रेलवे के तरफ से यात्रियों के लिए कई बार कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिससे रेलवे में यात्रियों का बहतर अनुभव हो. इसमे यात्रियों के लिए अब देश के 6104 से जयादा रेलवे स्टेशन पर फ्री हाई स्पीड वाई फाई की सुविधा मिल रही है हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट कर जानकारी उपलब्ध करवाई है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वविटर अकाउंट से ट्वीट किया कि अब देश के 6105 रेलवे स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई फाइ की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
बता दें कि देश में कुल सात हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन है जिसमे से 6 हजार रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध है पहले तो कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर ही फ्री वाई फाई की सुविधा थी किन्तु अब ऐसा नहीं है सरकार लगातार काम कर रही है और और बाकि सारे रेलवे स्टेशनो पर फ्री वाई फाइ की सुविधा को ज्यादा से ज्यादा तक हर स्टशनों तक पंहुचा रही है