अखिलेश के करीबी फ्रैंक हुजूर की गुंडई, खाली नहीं कर रहा सरकारी आवास
जिस लोक प्रहरी की रिट के चलते सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के सभी आवास खाली हुए थे, आज उसी रिट का हवाला देकर भी राज्य सम्पत्ति विभाग एक ऐसे व्यक्ति का आवास नहीं खाली करवा पाने में नाकामयाब है जो पिछली सरकार में अखिलेश का सबसे खास माना जाता था और आज भी उसके रसूख़ में कोई कमी नहीं आई है।
समाजवादी रूझान वाली पत्रिका सोशलिस्ट फैक्टर के संपादक फ्रैंक हुजूर B-5 दिलकुशा कालोनी में ज़बरन जमें हुए हैं। राज्य सम्पत्ति विभाग से तीन नोटिस जाने के बाद भी वह आवास खाली नहीं कर रहें हैं।
दरअसल फ्रैंक हुज़ूर बिहार के रहने वाले हैं। ये ख़ुद को अखिलेश का रिश्तेदार भी बताते हैं। ये बिहार के रहने वाले यादव वंश के व्यक्ति हैं। उत्तर प्रदेश में आकर इन्होंने आकर्षक नाम फ्रैंक हुज़ूर धारण कर लिया था तबसे यह इसी नाम से जाने जाते हैं ।
ताज़ा जानकारी के अनुसार B-5 दिलकुशा कालोनी इस समय बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा को आवंटित किया गया है लेकिन सरकार का अंग होते हुए भी प्रीति वर्मा अपने मकान पर कब्जा पाने के लिए भटक रहीं हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य सम्पत्ति विभाग के कुछ अधिकारी भी फ्रैंक हुज़ूर पर मेहरबान हैं।
अब सवाल यह है कि कोर्ट का आदेश सिर्फ़ बड़े नेताओं के लिए ही था और इस आदेश की अवहेलना करते हुए फ्रैंक हुज़ूर सामाजिक कार्यकर्ता का चोला ओढ़े अपनी 38 पालतू बिल्लियों के साथ B-5 दिलकुशा कालोनी में नियम विरूद्ध कब्जा बनाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें: गो-तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रहे थे शहीद सुबोध कुमार
यह भी पढ़ें: IPS की वर्दी में देख सिपाही पिता की आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)