दीपावली व धनतेरस पर बनारस की कई सड़कों पर प्रतिबंधित रहेंगे चार पहिया वाहन
वाराणसी: धनतेरस व दीपावली के दौरान शहर में बड़ी संख्या में भीड़ की सुरक्षा और जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर डायवर्जन का फैसला लिया है. इसके साथ ही धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचने वाली भीड़, को लेकर रूट डायवर्जन जारी कर दिया है. शुक्रवार से मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन होगा। जबकि अन्य रूटों पर सिर्फ दोपहिया वाहनों की आवाजाही हो सकेगी.
एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय के अनुसार दीपावली और छठ पूजा त्योहार के समय मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा. ऑटो, ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा आवाजाही नहीं कर सकेंगे. इस मार्ग पर आने वाले चार पहिया वाहनों को टाउनहाल पार्किंग व मजदा पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा. अन्य मार्ग भी त्योहार के समय वनवे रहेंगे.
Also Read : बनारस में भी राजधानी जैसा हाल, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 159 तक पहुंचा
कहां-कहां होगा रूट डायवर्जन
-कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन व चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ दो पहिया वाहनों का संचालन होगा. इस प्रकार यह मार्ग त्योहारों पर एकल दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा.
-बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, पियरी चौकी, कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी दशा में वाहन बेनिया तिराहे से होकर लहुराबीर नहीं जाएंगे। यातायात दबाव को देखते हुए बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी बेनिया से रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें बेनिया पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा.
-गुरुबाग की तरफ से आने वाले ऑटो, टोटो नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ऑटो, टोटो को डॉ. विपिन बिहारी इंटर कालेज से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राडवे होटल से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा.
-जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे.
-अस्सी चौराहा व नगवा चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा.