डोडा मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी समेत चार जवान शहीद, ऑपरेशन जारी
मंगलवार की सुबह जम्मू कश्मीर से बुरी खबर सामने आई है. जहां के डोडा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं, वही कुछ गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. अधिकारियों ने यह सूचना मंगलवार की सुबह दी है. अधिकारियों ने बताया कि, देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में रात करीब पौने आठ बजे राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने मिलकर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस संघर्ष में दो घंटे चली गोलीबारी में एक अधिकारी, चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया, जिसमें अस्पताल में उपचार के दौरान चार की मौत हो गई.
इसके आगे जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा है कि, जम्मू प्रदेश के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी क्षेत्र के जंगलों में शाम लगभग आठ बजे शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में सेना के कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. यही कारण है कि आतंकियों को तेजी से मार डालने के लिए ऑपरेशन जारी है. साथ ही, जम्मू-डोडा राजमार्ग पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की निगरानी है और हर आने वाली गाड़ी की जांच की जाती है.
आतंकियों के छिपे होने की मिली था सूचना
सोमवार (15 जुलाई) की शाम को भारतीय सेना को पता चला कि, कुछ आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी क्षेत्र के जंगलों में छिपे हुए हैं. यह सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसके बाद सेना ने जवाब में एनकाउंटर शुरू किया.
Also Read: VIP पार्टी के नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या, क्षत-विक्षत मिला शव….
भारतीय सेना ने कही ये बात
सेना ने कहा कि, अंतिम जानकारी मिलने तक अभियान जारी था और अधिक सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया था. अधिकारियों ने बताया कि अभियान इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था. सेना की 16वीं कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर भी कहते हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा, “क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं, अभियान जारी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने मुठभेड़ की पुष्टि की, लेकिन अधिक जानकारी के लिए इंतजार करने को कहा है.