वाराणसी के चौक थाने की पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमंडी के दुकानदार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जेे से 21 स्मार्ट फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर के जिगना भोरुपुर अजगना निवासी रितिक सोनी, रामनगर सूजाबाद पडाव निवासी राशिद अहमद, कैंट के पक्की बाजार निवासी दुकानदार इरफान अख्तर व दालमंडी, चौक निवासी मो. रेयाज शामिल हैं. सभी आरोपितों के खिलाफ चोरी व धोखाधडी समेत विभिन्न आरापों में मुकदमे दर्ज हैं.
उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि रितिक का दालमंडी व अन्यन तीन आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर अग्रसेन तिराहे के पास से पुलिस ने दबोचा है.
Also Read : Kashi Tamil Sangamam-2 : तमिल मेहमानों का काशी में हुआ वणक्कम, छठवें दल में लेखकों का समूह शामिल
पूछताछ में उगले राज
पूछताछ में आरेपितों ने पुलिस को बताया कि 20 जून को बिहार से आये हुए छात्र व उसके साथी के संग आरोपी रितिक सोनी के द्वारा दोस्ती कर उनको श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन करने हेतु लाया गया. उसका तथा अपना मोबाइल लाकर में रखवाया गया तथा लाकर की चाभी ले लिया गया था. उसके पश्चात उन्हें पूजा करने हेतु लाइन में लगवाकर रितिक सोनी बाहर आया और लाकर से मोबाइल चोरी कर चला गया था. इस सम्बन्ध में बिहार से आये छात्र ने चौक थाने में धारा 380/420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद 14 नवंबर को महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु का मोबाइल चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में उक्त श्रद्धालु द्वारा मु0अ0सं0-94/2023 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. मामले की विवेचना के क्रम में रितिक सोनी को अग्रेसन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से दो एण्ड्रायड मोबाइल व 120 रुपये बरामद किये गये. रितिक सोनी ने कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि मैं वाराणसी, गोरखपुर, चन्दौली, मिर्जापुर आदि जिलों में घूम फिर कर मोबाइल चोरी करता हूँ. चोरी के मोबाइल मोबाइल का लॉक दालमण्डी में तुड़वाकर बेच देता था. मो रेयाज लाक तोडने का काम करता था.