स्थापना दिवसः भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय संग घरों पर फहराएंगे पार्टी का झंडा

भाजपा कार्यकर्ता पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर 6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथों, कार्यालयों संग अपने घरों पर भाजपा का झण्डा फहराएंगे. वाराणसी में बीजेपी अपने स्थापना दिवस और भारतरत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर जयंती के निमित्त आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करने जा रही है. उक्त जानकारी भाजपा,वाराणसी के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने दी.

विधायक ने बैठक में दी कार्यक्रमों की जानकारी

मीडिया प्रभारी के अनुसार इस आयोजन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष / एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने गुरुवार को केशरीपुर रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय में बड़ी बैठक की. इसमें एमएलसी ने पार्टी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष / विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि 7 से 11 अप्रैल तक सभी मंडल / विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन बुलाने के साथ ही और गांव चलो अभियान रखा जाएगा.

इसके अलावा ग्राम, बस्ती, बूथों पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर जहां प्रदर्शनी लगाई जाएगी वहीं उन पर विस्तार से चर्चा भी की जाएगी.

डॉ. बाबासाहब को देंगे सम्मान

जिलाध्यक्ष ने बताया कि डॉ. बाबासाहब की जयंती से एक दिन पूर्व दिनांक 13 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसी क्रम में 14 अप्रैल को सभी जिला और मंडल मुख्यालय पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन-वृत्त प्रकाश डाला जाएगा. साथ ही संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा जाएगा. इस दौरान प्रमुख रूप से जिला/प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल संयोजक संग सदस्य उपस्थित रहेंगे.

ALSO READ : नहीं रहे मनोज कुमार, जानें कैसे मिला भारत कुमार का नाम…

इनकी रही उपस्थिति…

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष / एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ,पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे, अदिति पटेल,प्रवीण सिंह गौतम अरविंद पटेल,संजय सोनकर सुरेंद्र पटेल, जयप्रकाश दुबे,अखंड सिंह उषा रानी मौर्य, फौजदार शर्मा समेत
भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष व महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे.