अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आएंगी वाराणसी, निहारेंगी काशी की भव्यता

0

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन 9 फरवरी को वाराणसी आएंगी. यहां आकर वो क्रूज से गंगा के घाटों को निहार सकती हैं. इसके अलावा वो कुछ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी मिल सकती हैं. बता दें हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं. वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि उनके आगमन की सूचना मिली है. वो एक दिन यहां रहेंगी. पूरे कार्यक्रम की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है.

वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि हिलेरी क्लिंटन 9 फरवरी को सुबह 11:00 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी. उनके आगमन को लेकर सोमवार को एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए बैठक हुई. बैठक के दौरान एयरपोर्ट परिसर के साथ ही आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया. सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के लिए अमेरिकी एजेंसी के अधिकारी भी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे.

 

Hillary Clinton Varanasi

 

अधिकारियों ने हिलेरी क्लिंटन के आगमन को लेकर एयरपोर्ट और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इस बैठक में डीसीपी विक्रांत वीर, एसीपी अमित कुमार पांडेय, सीआईएसएफ कमांडेंट अजय कुमार, एलआईयू, आईबी के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे. चर्चा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन क्रूज से गंगा के घाटों को निहार सकती हैं. इसके अलावा कुछ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी मिल सकती है. सारनाथ और रामनगर भ्रमण के लिए भी जा सकती हैं.

बता दें मंगलवार को हिलेरी क्लिंटन महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पहुंचीं हैं. यहां वह बुधवार को विश्वप्रसिद्ध एलोरा की गुफाओं को देखने जाएंगी. एक अधिकारी के मुताबिक, हिलेरी क्लिंटन दो दिनों से गुजरात यात्रा पर थीं. वह मंगलवार दोपहर यहां पहुंचीं और खुलताबाद शहर के लिए रवाना हुईं जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी. अधिकारी ने कहा कि बुधवार को वह घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी, जो देश में 12वां ज्योतिर्लिंग है और एलोरा की गुफा जाएंगी. उनकी औरंगाबाद यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

इससे पहले बीते रविवार को हिलेरी क्लिंटन ने एक ट्रेड यूनियन के तौर पर सेवा के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को श्रद्धांजलि दी. पिछले साल नवंबर में इला भट्ट का निधन हो गया था.

बीते सोमवार को हिलेरी क्लिंटन ने दिवंगत कार्यकर्ता इला भट्ट द्वारा वित्त पोषित सेल्फ एम्प्लॉयड विमेंस एसोसिएशन (सेवा) के सहयोग से जलवायु परिवर्तन में लड़ाई के मकसद से महिलाओं के लिए 5 करोड़ डॉलर के ‘ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएन्स फंड’ की घोषणा की थी.

 

Also Read: जॉब अलर्ट: G20 समिट से पहले यूपी के इस शहर में लोकल टूरिस्ट गाइड के लिए पर्यटन विभाग ने मांगे आवेदन, विज्ञापन भी जारी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More