नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री अखिलेश दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 56 साल के थे और केजीएमयू के कार्डियोलाजी विभाग लॉरी में भर्ती थे। उनका जन्म 31 मार्च 1961 में बुलंदशहर में हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पुत्र थे।
घर में अकेले थे अखिलेश दास
अखिलेश दास मंगलवार रात अपने घर में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज के लारी हार्ट सेंटर में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा उस समय वे घर में अकेले थे। पत्नी दिल्ली में थीं, जो चार्टर्ड फ्लाइट से लखनऊ पहुंची वहीं बेटी सोना दास और बेटा सागर दास लंदन में हैं।
बीबीडी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन थे
बुलंदशहर के रहने वाले और लखनऊ की बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (बीबीडी) के चेयरमैन अखिलेश दास यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। वे यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष थे।
UPA सरकार में मंत्री रह चुके थे
अखिलेश दास 1993 से नवंबर 1995 तक लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं। इसके बाद 1996 से 2008 तक वे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे। 2006 से 2008 तक केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। चूंकि 2008 में अखिलेश की राज्यसभा सदस्यता खत्म हो रही थी, इसलिए उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
2008 में बसपा में शामिल हुए थे
अखिलेश दास कांग्रेस छोड़कर बसपा में आ गए। 2008 से 2014 तक वे बसपा से राज्यसभा सांसद रहे। बसपा में राष्ट्रीय महासचिव पद पर भी रहे। 2014 में बसपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज अखिलेश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था।
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में वापस आए
2014 के अंत में उन्होंने ये कहकर बसपा छोड़ दी थी कि मायावती ने दोबारा राज्यसभा सांसद बनाने के लिए उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके बाद हाल में हुए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।
बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे थे
अखिलेश दास ने लखनऊ में बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की थी। जो लखनऊ का प्रतिष्ठित नाम है जहां से सैकड़ों इंजीनियर हर साल निकलते हैं। यही नहीं इसके अलावा अखिलेश दास ने खेल के क्षेत्र में भी काफी योगदान दिया है। उन्होंने बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी भी खोली, इसके अलावा वे खुद भी एक नेशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे थे, वे भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
सियासी गलियारे में शोक की लहर
अखिलेश के दास के निधन के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। राजधानी लखनऊ में मौजूद तमाम छोटे बड़े नेता उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि
सीएम आदित्यनाथ योगी भी उनके आवास पर पहुंचे और परिवार का ढ़ाढ़सा बढ़ाया वहीं पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। अखिलेश दास के आवास पर कांग्रेसी नेताओं का भी जमावड़ा लगा रहा।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अखिलेश दास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा
सोनिया- राहुल ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अखिलेश दास के निधन पर दुख जताया।