खुशखबरी ! यहां बन सकता है पूर्व पीएम का स्मारक…जगह की गई चिन्हित….
कांग्रेस ने सरकार से की जल्द फैसला लेने की मांग
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर केंद्र सरकार जल्द कोई फैसला ले सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए केंद्र सरकार जिस जगह को चिन्हित की है वह किसान घाट के आसपास का ही स्थान है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर भी विचार किया जा रहा है जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार किए जाते हैं. इस संबंध में कांग्रेस ने सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की है.
जल्द फैसला ले सकती है केंद्र सरकार…
जानकारी मिल रही है कि सरकार कुछ दिनों में इस पर फैसला ले सकती है. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था और 28 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया था. वहीं, कल उनके परिवार के लोगों ने उनकी अस्थियां यमुना नदी में विसर्जित कर दी . दूसरी ओर डा. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनमोहन के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने का फैसला किया है, जिसकी जानकारी उनके परिवार को दी गई है.
ALSO READ : ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार, WTC के फाइनल से बाहर होने का खतरा…
अटल सरकार में लगी थी स्मारक बनाने पर रोक…
बता दें कि साल 2000 में अटल सरकार में केंद्र सरकार ने फैसला लिया था कि पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निधन पर अब कोई स्मारक नहीं बनेगा. अगर मौजूदा समय की बात करें तो राजघाट और उसके आस-पास 18 स्मारक है. वहीं इन सब के बीच दो स्मारक उपवाद में शामिल है जिसमें संजय गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पत्नी ललिता शास्त्री का स्मारक मौजूद है.
ALSO READ : खुशखबरीः यूपी को मिला पहला डिजिटल हाइवे, मार्च 2025 से शुरू होगा निर्माण कार्य
इन स्थानों पर पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों के स्मारक…
गौरतलब है कि दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों के अलग- अलग स्मारक बनाए गए है. इसमें राजघाट, शांति वन,वीर भूमि, एकता स्थल,समता स्थल और किसान घाट शामिल हैं. ये स्मारक प्रमुख भूमि में करीब 245 एकड़ में फैले हैं. इतना ही नहीं स्मृति स्थल का निर्माण 2015 में पूरा हुआ जिसमें समाधि पाने वाले पीवी नरसिम्हा राव पहले व्यक्ति थे.