छत्तीसगढ़: पूर्व CM अजीत जोगी के बेटे गिरफ्तार, जानें क्या है वजह
मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में जन्म स्थान, जन्म तिथि और जाति को लेकर गलत जानकारी दी थी। जोगी को गैरोला के कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने जोगी को उनके आवास मारवाही सदन से गिरफ्तार किया। वे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
गिरफ़्तारी पर आदिवासियों ने किया प्रदर्शन:
गौरतलब है कि, बिलासपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा समेत मरवाही के आदिवासियों ने बीते सोमवार को अमित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन पर अमित ने कहा था कि, समीरा और उनके वकील को इतनी सी बात समझ में क्यों नहीं आती कि, अगर उन्हें हाईकोर्ट के किसी फैसले को चुनौती देनी है तो सुप्रीम कोर्ट जाएं?
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया हमला:
वहीँ, अमित को गिरफ्तार किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि, गलत काम करेंगे तो गिरफ्तार होंगे ही। देश में कानून सबके के लिए बराबर है। अगर गलतियां की हैं तो, सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, न कि, अपने आप को कानून की आड़ में बचाए।
अजीत जोगी ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला:
मामले को लेकर पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि, भूपेश बघेल ने जंगलराज कायम कर रखा है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज नहीं है। अमित के पक्ष में हाईकोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है। अगर भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जाकर अमित की गिरफ्तारी कर रही है, तो ये कोर्ट की अवमानना है।
गौरतलब है कि, जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में बताया है। जबकि, उनका जन्म वर्ष 1977 में टेक्सास, अमेरिका में हुआ है।
ये भी पढ़ें: अमेज़न के जंगलों में लगातार नई जगहों पर बढ़ रही है आग