सुबह होते ही मध्यम वर्ग की खुल गई आंखे : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि आज सुबह जब भारत के मध्यम वर्ग की आंखें खुलीं तो वो सच में खुल गईं और उन्होंने पाया कि पेट्रोल और गैस की महँगाई के बीच जो कुछ राहत उन्हें कल बजट में दिख भी रही थी, वो झूठी आंकड़ेबाजी है, हिसाब निकालने पर सच में एक परिवार के हिस्से में 1 महीने में सौ-दो-सौ की भी बचत नहीं हो रही है।
आज सुबह जब भारत के मध्यम वर्ग की आंखें खुलीं तो वो सच में खुल गईं और उन्होंने पाया कि पेट्रोल और गैस की महँगाई के बीच जो कुछ राहत उन्हें कल बजट में दिख भी रही थी, वो झूठी आंकड़ेबाजी है, हिसाब निकालने पर सच में एक परिवार के हिस्से में 1 महीने में सौ-दो-सौ की भी बचत नहीं हो रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2019
अखिलेश लगातार अपने ट्वीट करके सरकार को घेरने का काम करते रहते हैं। इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर हमला किया था।
Also Read : देश की सुरक्षा माया-अखिलेश नहीं सिर्फ ‘मोदी’ कर सकते हैं : शाह
अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब-किसान-मजदूर को निराशा; बेरोजगार युवाओं को हताशा; कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा। ये जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है।
आख़री बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वो केवल अमीरों की हिमायती है। अब जनता जवाब देगी। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने धरातल पर कुछ नहीं किया और ना ही कर रही।
सरकार सिर्फ़ कागज़ों पर बातों के पकौड़े और जुमलों के बताशे उतार रही है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं। बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ भी नहीं मिला। नीतीश कुमार बताए क्या यही उनके लिए डबल इंजन है? नीतीश जी की वजह से बीजेपी की केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बता दें कि तेजस्वी ने बजट को लेकर कई ट्वीट्स किए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)