पत्रकार और एमपी के भाजपा नेता प्रभात झा का निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस…

0

राजनीति जगत से शुक्रवार की सुबह दुखद खबर आई है. जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि 29 जून का तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के मेदांता में भर्ती कराया गया था. तब से उनका यहां इलाज चल रहा था. वहीं आज सुबह इन्होंने अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. प्रभात झा की मृत्यु की पुष्टि भाजपा प्रवक्ता हितेश बाजपेयी द्वारा की गई है.

न्यूरो की दिक्कत का चल रहा था इलाज

बीजेपी नेताओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीती 29 जून को उनको न्यूरोलॉजिकल दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें भोपाल से दिल्ली लाया गया था. वहीं यहां उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. बताते हैं कि यहीं उनका रूटीन ट्रीटमेंट भी चल रहा था. जानकारी पाकर उनका हाल चाल लेने के लिए एमपी सीएम मोहन यादव, केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हितानंद शर्मा बंसल भी अस्पताल पहुंचे थे.

प्रभात झा के निधन पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शिवराज सिंह चौहान

प्रभात झा के निधन की खबर सामने आने के साथ ही राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. भाजपा के कई नेताओं ने प्रभात झा के निधन पर शोक जताया है. इसमें पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है कि, ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, साथी श्री प्रभात झा जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध और दु:खी हूं. लोक कल्याण और जनता के हित के लिये उन्होंने सदैव कार्य किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति !’

एमपी बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा

एमपी बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी झा के निधन पर शोक जाहिर करते हुए लिखा है कि, ‘भाजपा वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!’

कैलाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि, ‘विनम्र श्रद्धांजलि !!! मेरे मित्र मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य रहे वरिष्ठ नेता एवं अपने सिद्धांतों के लिए लड़ने वाले श्री प्रभात झा जी के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों स्थान एवं इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.’

Also Read: Horoscope 26 July 2024: सिंह, धनु और मकर को मिलेगा चंद्राधि योग का लाभ…

कौन थे प्रभात झा ?

बिहार के जिला सीतामढी के गांव कोरियाही के रहने वाले प्रभात झा का नाम भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार था, उनकी बौद्धिक जगत में साख रही है. यही वजह थी कि, उन्हें एमपी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. वहीं ग्वालियर-चंबल में प्रभात झा को सर्वश्रेष्ठ भाजपा नेता माना जाता था. अपनी पार्टी ने उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद चुना थे. प्रभात झा बिहार से थे, लेकिन मध्य प्रदेश में बड़े नेता थे. इसके अलावा बताया जाता है कि, राजनीति में कदम रखने से पहले वे लम्बे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के मुखपत्र ‘कमल संदेश’ का संपादन भी किया था. वहीं पत्रकारिता के माध्यम से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा और फिर कभी मुड़कर नहीं देखा. वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More