मुझे माफ़ कर देना… जो हुआ उसके लिए खेद, मणिपुर CM ने मांगी माफी…
Manipur: मणिपुर में पिछले साल से हिंसा का दौर जारी है. इसी बीच आज मणिपुर सीएम बिरेन सिंह ने लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले साल मई से अभी तक जो हुआ उसके लिए माफी मांगता हूँ, कई लोगों ने अपनों को खो दिया है जबकि कई लोगों ने अपना घर खो दिया है. उन्होंने कहा कि साल का अंत बहुत आशावादी तरीके से हुआ है लेकिन उम्मीद है कि 2025 में हालात सामान होंगे.
यह साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम
बता दें कि, आज साल के अंतिम दिन एक प्रेसवार्ता में सीएम बिरेन सिंह ने कहा कि-” यह पूरा साल राज्य के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है” मैं राज्य के लोगों से पीछै साल से लेकर आज तक जो हुआ उसके लिए खेद व्यक्ति करना चाहता हूँ. कई लोगों ने अपना घर और अपना परिवार खो दिया है. ,मैं माफी मांगता हूँ लेकिन, वर्तमान हालातों को देखते हुए मैं कह सकता हूँ कि- 2025 में हालात सामान्य होंगे.
ALSO READ : जानें क्या होता है ब्लैकमून ?
अतीत की गलतियों को माफ़ करना होगा…
सीएम बिरेन सिंह ने कहा कि- “मैं राज्य के सभी समुदाय से अपील करता हूँ कि,जी कुछ हुआ सो हुआ. आपको अतीत की गलतियों को माफ़ करना होगा और भूलना होगा. हमे एक शांति मणिपुर के दिशा में एक नया जीवन शुरू करना होगा. इतना ही नहीं राज्य की सभी जातियों को सद्भावना के साथ रहना चाहिए.
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा…
गौरतलब है कि मणिपुर में एक बार फिर शनिवार को हिंसा भड़क गई. यह हिंसा इंफाल के पूर्वी जिले के सनसाबी और थमनापोकपी गावों में हथियार बंद लोगों के साथ हुई जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी और नागरिक घायल हो गए. अब तक मणिपुर में हुई हिंसा में 180 लोगों की जान जा चुकी है. और अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.