Ram Janmabhoomi प्राण प्रतिष्ठा से पहले बनारस की सड़कों पर उतरी फोर्स

डीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में फोर्स ने की सघन चेकिंग

0

आयोध्या के रामजन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 24 जनवरी को समृद्ध प्रदेश उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वाराणसी में फोर्स ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. शनिवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के साथ फोर्स सड़कों पर उतरी. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, आटो स्टैंडों समेत संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. पूरे शहर में यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके अलावा केंद्रीय और स्थानीय खुफिया विभाग एलर्ट मोड पर हैं.

Also Read : कार सेवकों की आंधी में उड़ गया था मुलायम का दावा “परिंदा भी पर मार नहीं सकेगा

बम डिस्पोजल दस्ते के साथ ट्रेनों व बसों में हुई चेकिंग

डीसीपी के साथ सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू के अलावा अदामपुर, जैतपुरा, चेतगंज के थाना प्रभारी, जीआरपी सिटी स्टेशन के साथ बम डिस्पोजल दस्ता और डाग स्क्वायड रहा. फोर्स ने वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर कृषक एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर जांच की. ट्रेन से सवार संदिग्ध लग रहे लोगों के सामान चेक किये गये और उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद टीम गोलगड्डा बस अड्डा पहुंची. यहां भी यात्रियों के सामानों की जांच हुई. इसके बाद फोर्स पैदल गश्त करते हुए रैन बसेरे में पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ हुई. इस दौरान पुलिस मित्र का संदेश प्रसारित किया गया और लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई. लोगों से कहा गया कि सोशल मीडिया के दुरूपयोग से बचें. किसी तरह की अफवाह फैलानेवालों से सतर्क रहें. किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या सम्बंधित थाना प्रभारी को दें. यदि किसी ने सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More