अमेरिकी इतिहास में पहली बार बड़ी टेक्निकल खराबी, बिगड़ा NOTAM सिस्टम और हजारों फ्लाइट्स गईं थम, जानें इसके बारे में
अमेरिका में नोटम सिस्टम में खराबी के चलते एयर ट्रैफिक ठप हो गई थी। कहा जा रहा अमेरिकी इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी टेक्निकल खराबी के कारण हजार फ्लाइट्स रुक गए। व्हाइट हाउस तक का बयान आ गया और राष्ट्रपित जो बाइडन ने FAA से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। ये सब परेशानी शुरु हुई जब नोटम में दिक्कत हुई। पर क्या है ये नोटम जिसमें गड़बड़ी होने से 1-2 नहीं बल्की 9 हजार फ्लाइट्स थम गई। फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंडिंग में नोटम का रोल क्या है।
क्या होता है नोटम सिस्टम…
-नोटम एक नोटिस होता है जिसमें फ्लाइट्स के ऑपरेशन से जुड़े कर्मचारियों के लिए अहम जानकारी होती है. शुरुआती समय में यानी 1947 के करीब इसे पानी के जहाजों के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इसे तब ‘Notice to Mariners’ कहा जाता था. ये जहाज के कैप्टन को ऊंची लहरों के दौरान जहाज चलाने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में परामर्श देने के लिए उपयोग होता था.
-एफएए के मुताबिक नोटम हर यूजर को प्रभावित करने वाले नेशनल एयरस्पेस सिस्टम (NAS) का रियल टाइम स्टेटस दिखाता है. ये एनएएस से जुड़ी किसी भी सुविधा, सर्विस, प्रोसीजर में बदलाव या परिस्थिति की ओर इशारा करता है.
-नोटम की एक खास भाषा होती है. ये कम्युनिकेशन को अधिक कार्यकुशल बनाने में काम आती है. ये आम तौर पर फ्लाइट्स के ऑपरेशन में आने वाले बदलाव या उड़ान की कठिनाइयों की सूचना देती है. इसका सीधा संबंध विमान की सुरक्षा से होता है.
क्या होता है नोटम इंफोर्मेंशन में…
नोटम से पहुंचाई जाने वाली इंफोर्मेशन में कई बातें शामिल की जा सकती हैं. जैसे फ्लाइट को लेकर लगाई गई अस्थायी रोक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के प्रोसीजर में आए बदलाव, रनवे बंद होने की सूचना, या ऐसी जानकारी जो किसी विशेष एरिया में फ्लाइट्स को प्रभावित कर सकती है.
कब इस्तेमाल किया जाता है नोटम…
-नोटम एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए फ्लाइट से जुड़े क्रू को किसी तरह के खतरे का नोटिस भेजा जाता है। नोटम के जरिए ही विमान के पायलट को एयरपोर्ट के मौसम, पक्षियों के झुंड, प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र, रॉकेट लॉन्च, युद्ध अभ्यास जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है।
-वहीं एयरपोर्ट ऑपरेटर भी इस सिस्टम का उपयोग करते हैं. इसके इस्तेमाल से वो फ्लाइट्स के संचालन में आने वाली किसी बाधा या संभावित नुकसान को लेकर चौकन्ने बने रहते हैं और उसी के अनुरूप प्लानिंग कर सकते हैं.
-जब भी नोटम जारी किया जाता है, तो इसे कई माध्यमों से प्रसारित किया जाता है. इसमें फ्लाइट प्लानिंग सॉफ्टवेयर, फ्लाइट इंफोर्मेशन पब्लिकेशंस और एविऐशन इंफॉर्मेशन देने वाली स्पेशल साइट शामिल होती हैं.
बाइडेन ने FAA से रिपोर्ट मांगी…
FAA (Federal Aviation Administration) का सिस्टम नोटम को पालयट तक डिस्ट्रिब्यूट करता है। अमेरिका में 11 जनवरी को नोटिस देने का ये नेटवर्क फेल हो गया, जिसके बाद FAA ने सभी डोमैस्टिक फ्लाइट्स पर रोक लगा दी। करीब चार घंटे की बाद फ्लाइट ऑपरेशन्स धीरे-धीरे सामान्य हुए, पर पूरी तरह से नॉर्मल होने में इसे 2 दिन का वक्त लग सकता है।
Update 3: The FAA is still working to fully restore the Notice to Air Missions system following an outage.⁰⁰The FAA has ordered airlines to pause all domestic departures until 9 a.m. Eastern Time to allow the agency to validate the integrity of flight and safety information.
— The FAA ✈️ (@FAANews) January 11, 2023
Also Read: 160 साल की हुई लंदन मेट्रो, पहली बार इस स्टेशन के बीच चली थी अनोखी ट्यूब, जानें इतिहास