कोहरे का कहर- रेलिंग तोड़ खाई में गिरी रोडवेज बस, दो मृत
कई यात्री हुए जख्मी , चालक व परिचालक की हालत गंभीर
UP: प्रदेश में कोहरे की चादर पड़ते ही हादसों का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह जनपद बलरामपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. नेशनल हाईवे 730 पर लौकहवा के बस पुल की रेलिंग तोड़कर पलट गई. इस दुर्घटना में जहां दो यात्रियों की मौत हो गई वहीं चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं जबकि अन्य घायल यात्रियों को जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है. चालक संतोष की हालत नाजुक होने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बस लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से बढ़नी जा रही थी.
कोहरे के चलते अनियंत्रित हुई बस-
बता दें कि बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 गुरुवार रात करीब 11 बजे कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी के लिए चली थी. सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर में यात्रियों को उतारने के बाद बस बढ़नी के लिए निकली थी. उसी दौरान तेज पड़ रहे कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में पलट गई.
यात्रियों में मची चीख-पुकार
अंधेरे में यात्रियों के चीख पुकार की आवाज आसपास के ग्रामीणों तक पहुंची. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोग बस में फंसे यात्रियों को निकालने का जतन करने लगे. पुलिस व एंबुलेंस भी पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.
लखनऊ में होगी 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता, आयोजन कल से
चालक की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक, बस चालक, परिचालक समेत 30 वर्षीय मोहम्मद खान, भोजपुर संतरी निवासी 37 वर्षीय कृष्ण कुमार व अन्य घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया. जहाँ चालक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
क्रेन की मदद से निकाली गयी बस
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. बस में कई मृत यात्रियों के फंसे होने का कयास लोग लगाते रहे. सुबह घटनास्थल पर क्रेन मंगाई गई जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को खाई से निकाला गया. अभी तक हादसे में दो यात्री मृत पाए गए जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी है.