नये साल पर सजा फूलों का बाजार, उपहारों को लेकर क्रश देखने को मिल रहा
वाराणसी: नव वर्ष को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बाजार भी सज गया हैं, जिसमें युवा एक दूसरे को गिफ्ट, फूल और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. 31 दिसंबर की रात 12 बजे लोग साल 2024 को अलविदा करेंगे और नए साल का जश्न मनाएंगे. इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट और बाजार भी सजकर तैयार हैं.
वहीं लोग विभिन्न प्रकार से एक दूसरे को रिझाने के लिए उपहार दे रहे हैं. इस साल फूलों का बाजार भी खूब महक और चमक रहा है. खरमास में फूलों का प्रयोग कम ही हो रहा है तो नए साल पर कीमतों पर महंगाई का साया भी खूब नजर आ रहा है.
फूलों में गुलाब की डिमांड…
बाजार में दो सौ से 15 सौ रुपये तक गुलदस्ते बिक रहे हैं जबकि गुलाब के फूल ₹30 से लेकर ₹50 तक है. युवक और युवतियों में गुलाब का फूल और गुलदस्तों को लेकर काफी क्रश देखने को मिल रहा है. इनकी डिमांड भी काफी कर रहे हैं. दुकानदार भी उनकी डिमांड पूरी करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नए साल के स्वागत में उपहार के लिए लोगों को रंग-बिरंगे फूलों ने खूब लुभा रहा हैं. रविदास गेट, संकट मोचन, दुर्गाकुंड, इंग्लिशिया लाइन व मलदहिया माला मंडी समेत अन्य स्थानों पर फूलों के स्टाल सज गए हैं. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर फूलों का बाजार गर्म रहा. वही दुकानदार साल के पहले दिन अच्छी बिक्री का आशा लगा कर बैठे हैं. वहीं दुकानदारों की माने तो लाखों का कारोबार होने की उम्मीद है.
ALSO READ : 44 साल बाद मुरादाबाद में खुला गौरी शंकर मंदिर का पट, जानें क्यों पड़ा था ताला ?
नये साल के स्वागत का उत्साह…
साल 2024 की आखिरी शाम से ही हर ओर हैप्पी न्यू ईयर संदेश की धूम दिख रही है. वर्ष 2024 को बॉय-बॉय और 2025 के स्वागत के लिए हर वर्ग उत्साहित नजर आ रहा है. कहीं सादगी से तो कहीं पार्टियों का आयोजन कर नव वर्ष की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. मॉल्स, रेस्तरां और अधिकांश दुकान, फूलों और गुब्बारों से सजे नजर आए.
ALSO READ : नए साल में दौड़ेगी ‘नमो और अमृत भारत’ ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
हैंडल और डलिया बुके की लोग ज्यादा डिमांड कर रहे हैं. इनकी कीमत 200 से 1500 रुपये तक रही. गुलाब फूल के गुलदस्ते 50 रुपये से 300 रुपये तक बिके. वहीं, गुलाब का एक फूल 20 से 50 रुपए में बिक रहे हैं. फूलों में सर्वाधिक बिक्री गुलाब, गलार्डियां, बडरें पैराडाइज, लिली, जर्विरा आदि फूलों की बिक्री हुई. गुलाब की भी कई किस्म हैं.