Amazon और Flipkart पर मेगा सेल
इंटरनेट से शॉपिंग करने वालों के लिए आने वाले दिन काम के हैं। पहले Amazon और अब Flipkart की ओर से इस महीने की मेगा सेल online sale का ऐलान कर दिया गया है। बिग 10 सेल के नाम से फ्लिपकार्ट 14 से 18 मई के बीच सेल पेश कर रही है। जिसमें ढेरों प्रॉडक्ट्स पर छूट जैसे ऑफर्स का लाभ आप ले सकते हैं।
Amazon का सेल खत्म होते ही शुरु होगा Flipkart का सेल
आपको बता दें कि जिस दिन Amazon की सेल खत्म हो रही है उस दिन से फ्लिपकार्ट की सेल शुरू हो रही है। ऐमेजॉन की सेल जहां 4 दिन की है वहीं फ्लिपकार्ट की सेल 5 दिन तक चलेगी।
पांच दिनों तक चलेगा Flipkart का सेल
फ्लिपकार्ट इन पांच दिनों तक फैशन प्रॉडक्ट्स, टीवी, अपलायेंसेस, घर का सामान जैसे कि फर्नीचर, पर डिस्काउंट और ऑफर्स देगी, वहीं 15 से 18 मई के बीच मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट और ऑफर्स पर दिए जाएंगे।
Flipkart ने सेल को बड़ा इवेंट बताया
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर लिखा है कि यह केवल सेल नहीं है बल्कि इस बार यह सेल से हटकर कुछ ‘बड़ा’ इवेंट है। फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर हालांकि यह खुलासा अभी नहीं किया है कि किस सामान पर कितना डिस्काउंट मिलेगा या फिर किस प्रॉडक्ट पर क्या ऑफर दिया जा सकता है।
Amazon की द ग्रेट इंडिया सेल
ऐमेजॉन की सेल के बारे में बता दें कि 11 मई से चार दिनों तक चलने वाली ग्रेट इंडियन सेल शुरू कर रही है। यह सेल 12 बजे रात से शुरू हो रही है और 14 मई रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाली इस सेल में कई ब्लॉकबस्टर डील दी जाएंगे।
Amazon सिटी बैंक के ग्राहकों दे रहा है खास ऑफर
ऐमेजॉन की साइट पर सिटीबैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 15 फीसदी का कैशबेक दिया जाएगा। हालांकि यह केवल ऐप के जरिए शॉपिंग करने पर ही होगा। हालांकि सिटीबैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से वेबसाइट पर शॉपिंग से आपको 10 फीसदी का कैशबेक मिलेगा।