बनारस में कई पर्यटक घूमने आते हैं. उनकी चाह रहती है कि धर्म की इस नगरी में उनका भी आशियाना हो. ऐसे लोगो के लिये खुशखबरी है. बता दें कि अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत वाराणसी के दांदूपुर में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 6 मंजिला ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को मंजूरी देकर नक्शा पास कर दिया है.
Also Read : बनारस आ रही राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी, करेंगे जनसभा
रिकार्ड समय में किया नक्शा पास
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के पहल पर पहली बार 86 घंटे के रिकॉर्ड समय में व्यावसायिक एवं अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत नक्शा पास किया गया है. यह अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम 2817 वर्गमीटर में तैयार होगी. जिसमें कुल 65 फ्लैट बनाए जाएंगे . रिंग रोड के किनारे नया शहर बसाने के लिए यह योजना पास की गई है. अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के लिए 86 घंटे में नक्शा पास होने के बाद इसे तैयार करने का काम तेजी से किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इस पूरे बिल्डिंग में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर छोड़कर सभी फ्लोर पर 13 फ्लैट तैयार किए जाएंगे. जो सभी सुविधाओं से लैस होंगे.
इन सुविधाओं की रहेगी उपलब्धता
नक्शा पास हो जाने के बाद जल्द ही इसके निर्माण से संबंधित कार्यों में भी तेजी देखनो को मिलेगी. इस अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ऑफिस और दुकान के लिए स्थान है .जिसमें ब्रांडेड कंपनियों शोरूम खोले जाएंगे. इसके अलावा यहां कार पार्किंग, एसटीपी प्लांट, लिफ्ट, स्वीमिंग पूल सहित और भी कई सुविधाएं मिलेंगी. अभी तक फ्लैट के कीमत को तय नहीं किया गया है.
रिंग रोड के पास बसाया जा रहा..
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार शहरवासियों को सस्ता घर और व्यवसाय के लिए दुकान मिल सके इसके लिए व्यावसायिक एवं अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत रिंग रोड किनारे नक्शा पास किया जा रहा है ताकि नई काशी को बसाया जा सके. बता दें कि रिंग रोड के पास कई सरकारी परियोजनाओं पर काम चल रहे हैं.