कुंभ में मिलेंगे फाइव स्टार होटल जैसे टेंट

kumbh mela

इलाहाबाद कुंभ मेले में संगम की रेती पर श्रद्धालुओं को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग संगम टेंट कालोनी बसाएगा। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इसमें लग्जरी सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी।

जबकि 20 लग्जरी कॉटेज होंगे

यह कालोनी परेड ग्राउंड में बसाई जाएगी। 12019 में प्रयाग में लग रहे कुंभ मेला में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु प्रयाग आएंगे। उन्हें मेला क्षेत्र में उत्कृष्ट सुविधा मुहैया कराने को पर्यटन विभाग अभी से कर रहा है। इसके तहत दो करोड़ की लागत से 30 सुपर लग्जरी ‘महाराजा स्विस कॉटेज’ लगाए जाएंगे, जबकि 20 लग्जरी कॉटेज होंगे।

Also Read : नक्सली निशाने पर प्रधानमंत्री!, हुआ ये बड़ा खुलासा

पर्यटकों को मस्कट के कपड़े के टेंट में बेडरूम, ड्राइंगरूम, डबलबेड में डनलप के गद्दे, संगमरमर की फर्श वाला बाथरूम, वेटिंग हाल, वुडन फर्नीचर, गेस्ट रूम, हर जगह फ्लावर पॉट्स मुहैया होंगे। बरसात को ध्यान में रखते हुए टेंट को पूरी तरह से वाटरप्रूफ रखा जाएगा।

मिलेगा शाकाहारी व्यंजन

इसमें लोगों को नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन मुफ्त में उनकी पसंद के अनुरूप मिलेगा। खान-पान शाकाहारी ही मिलेगा। होटल इलावर्त व होटल त्रिवेणी दर्शन को पर्यटन विभाग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर रहा है। दोनों होटलों में लिफ्ट भी लगाई जा रही है। यह काम अक्टूबर माह तक पूरा करना है।

कुंभ मेला में परेड ग्राउंड में बसेगी सुपर लग्जरी टेंट कालोनी’

बरसात को ध्यान में रखते हुए टेंट को पूरी तरह से वाटरप्रूफ रखा जाएगाकरा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग1संगम टेंट कालोनी 20 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें ठहरने के लिए उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। इसके अलावा सिविल लाइंस स्थित राही इलावर्त एवं यमुना बैंक रोड स्थित त्रिवेणी दर्शन होटल के काउंटर व कोलकाता स्थित एडवांस रिजर्वेशन सेंटर से भी बुकिंग कराई जा सकती है।

यह होगा दाम सुपर लग्जरी ‘महाराजा स्विस कॉटेज’ में 24 घंटे रुकने के लिए 18 हजार रुपये (जीएसटी अलग) रुपये खर्च करने होंगे, जबकि लग्जरी कॉटेज के लिए नौ हजार रुपये (जीएसटी अलग) होगा।शासन की मंशा के अनुरूप कुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र एवं होटलों में बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। संगम टेंट कालोनी में अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी। वहीं पर्यटन विभाग के होटल भी हाईटेक किए जा रहे हैं। डीपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, संगम टेंट कालोनी व होटल पर्यटन विभाग।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)