जेल अधीक्षक ने कैदियों को मु्र्गा बनाकर की पिटाई
हमीरपुर के जिला कारागार में पांच कैदियों (prisoners) को जेल अधीक्षक कार्यालय में मुर्गा बनाकर पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। दो लंबरदार उन्हें पट्टे से पीटते रहे। वीडियो सामने आने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जेल अधीक्षक ने घटना के समय कार्यालय में न होने की बात कही है। उन्होंने पिटाई करवाने और वीडियो वायरल करने का आरोप जेल के एक डॉक्टर पर लगाया।
जेल में डाक्टर के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है
जेल अधीक्षक के मुताबिक उन्होंने मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी आरपी पांडेय और उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। जेल की सुरक्षा का हवाला देते हुए जेल में डाक्टर के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। वीडियो में दिखाया गया है कि जेल अधीक्षक के कार्यालय में तैनात कर्मचारी आदर्श व उदयभान पांच कैदियों को मुर्गा बनाकर करीब दस मिनट तक पट्टे से पीटते रहे। कैदी चिल्लाते रहे, मगर किसी ने उनकी नहीं सुनी। इस घटना से जेल के अन्य कैदियों में दहशत है।
Also Read : यहां पापा नहीं, बेटी के नाम पर हर घर की नेम प्लेट
जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह ने बताया कि जिस दिन यह सब कुछ हुआ, वह उस दिन जिले से बाहर थे। उन्होंने डा. विक्रम सिंह पर यह सब करने का आरोप लगाया। कहा कि उनकी कई शिकायतें हैं। उन्हें चेतावनी दी गई थी लेकिन, उनमें कोई सुधार नहीं है। डीएम से शिकायत किए जाने से नाराज होकर डा. विक्रम ने कार्यालय में कैदियों को पिटवाया और वीडियो वायरल कर दिया। डाक्टर जेल की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं।
मामले की जांच कराई जाएगी
वहीं डा.विक्रम सिंह का कहना है कि जेल अधीक्षक उनसे नाराज रहते हैं जिसके कारण यह सब कह रहे हैं। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है।’वीडियो हुआ वायरल, लंबरदारों से कराई जा रही थी पिटाई’जेल अधीक्षक बोले, घटना के समय मैं कार्यालय में नहीं था मैं अभी नोएडा में हूं। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।
यदि मामला सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।’जय कुमार सिंह, कारागार मंत्रीजेल में बार बालाओं के डांस की शिकायत पर पिटाई जिला कारागार के अंदर कुछ दिन पहले बार बालाओं का डांस भी हुआ था, जिसका वीडियो भी बना था। बताते हैं कि कुछ कैदियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से निरीक्षण के समय की थी। सूत्रों के मुताबिक, उन कैदियों की जेल अधीक्षक कार्यालय में पिटाई की गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)