मेरठ में देर रात ताबड़तोड़ चार मुठभेड़, पांच बदमाश हुए घायल
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। योगी सरकार में पुलिस के खौफ से कई बदमाश अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं और कई कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसी क्रम में वेस्ट यूपी के मेरठ जिले में पुलिस संग बदमाशों की बीती रात 4 जगह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 5 बदमाश घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी की हाफ सेंचुरी पूरी :
मेरठ में देर रात चार अलग-अलग जगह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई जिसमें पांच बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ के साथ ही एसएसपी अजय साहनी ने अपने 2 महीने के कार्यकाल में बदमाशों संग मुठभेड़ का अर्द्धशतक पूरा कर लिया। पठानपुरा रोड पर पुलिस ने चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रुकने को कहा गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। आरोपी की पहचान दिलशाद पुत्र हमीद निवासी सिवाल खास जानी के रूप में हुई। पुलिस को तलाशी में बदमाश के पास से से एक तमंचा बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें: बड़े धमाके से दहला पंजाब, 23 लोगों की मौत और 27 घायल
जंगल में मारी गोली :
जनपद के रोहटा में जैनपुर के जंगल में देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश परवीन पुत्र वहीद निवासी जैन नगर थाना रोहटा के पैर में पुलिस की गोली लगी। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई थानों में चोरी और लूट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 2 अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा :
मीडिया से बातचीत में एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि पुलिस को खुली चुनौती देकर बदमाश संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वे पुलिस टीम पर गोली चलाकर भागते हैं, अब पुलिस भी उनके ही अंदाज से उनको जवाब दे रही है। मेरठ में अपराधियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है।