पीएम मोदी ने दी पांच करोड़ मुस्लिम युवाओं को ख़ास ‘ईदी’
ईद के ख़ास मौके पर सत्ता में दोबारा आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों के लिए ख़ास तोहफे का इंतजाम कर दिया है। ये ख़ास और अहम तोहफा मुस्लिम छात्रों के लिए हैं। मोदी सरकार में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अगले पांच साल में पांच करोड़ छात्रों को ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति’ देने का एलान किया है। बता दें कि इनमे करीब ढ़ाई करोड़ यानी 50 फीसदी छात्राएं शामिल होंगी।
अगले पांच सालों तक मिलेगी ये ख़ास ईदी:
मुस्लिमों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने लगभग पांच करोड़ छात्रों को अपने इन पांच सालों के कार्यकाल में स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इसके लिय केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय और सम्बंधित अधिकारियों संग बैठ कर विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया है।
मुस्लिम छात्राओं को भी मिलेगा लाभ:
सरकार का लक्ष्य है ‘3ई’ यानी एजुकेशन, एम्प्लॉयमेंट और एम्पावरमेंट। जिसे पूरा करने के लिय मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए ‘पढ़ो–बढ़ो’ अभियान चलाया जाएगा। दूरदराज के इलाकों में जहां आर्थिक-सामाजिक कारणों से लोग लड़कियों को शिक्षा के लिए नहीं भेजते हैं वहां शैक्षणिक संस्थानों को सुविधाएं एवं साधन उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी ईद उल फितर की बधाई
वहीं सौ से ज्यादा मोबाइल वैन के माध्यम से शिक्षा-रोजगार से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए देश भर में अभियान चलाया जाएगा।