टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच अरबपतियों की मौत, पांच दिन से थी लापता…

0

अटलांकि महासागर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है  है. ओसियन गेट कंपनी के मुताबिक टाइटैनिक को देखने के लिए पांच लोगों को लेकर जो पनडुब्बी रवाना हुई थी, उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अब उसमें सवार सभी लोगों को अब मृत माना जाना चाहिए. कंपनी ने इस घटना को लेकर कहा है कि टाइटैनिक की ओर जाने वाली लापता पनडुब्बी पर सवार पांच चालक दल के सदस्यों की उनके जहाज के “विनाशकारी विस्फोट” से मृत्यु हो गई. कंपनी ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कंपनी ने उन लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं जिनकी इस घटना में मौत हुई है.

हजारों किलोमीटर तक की गई खोज… 

बता दे कि टाइटन पनडुब्बी के लापता हो जाने के बाद उत्तरी अटलांटिक में हजारों किलोमीटर तक बड़े पैमाने पर खोज की गई. इस सर्च ऑपरेशन में अमेरिकी और कनाडाई एजेमसियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी शामिल थी. फिलहाल  सर्च टीम को टाइटैनिक जहाज के पास लापाता पनडुब्बी का मलबा मिला है. यूएस कोस्ट गार्ड के अनुसार, पनडुब्बी की मलबा मिलने के  बाद विशेषज्ञों की टीम जांच करने में जुट गई है।

किस कारण हुआ विस्फोट…

अशांका जताई जा रही है कि विस्फोट इसके उपकरणों या ऑक्सीजन टैंक में हो सकता है. यह पनडुब्बी 4000 मीटर की गरहाई तक गोता लगा सकती है. इतनी गहराई पर दबाब सतह से 296 ज्यादा होता है. अगर पऩडुब्बी बहुत तेजी से नीचे जाए. तब भी विस्फोट की परिस्थिति बन सकती है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वो मलबे का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का खुलासा कर सकेगी।

लोगों को सुनाई दी विस्फोट की अवाज… 

अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने पनडुब्बी में भारी विस्फोट की आवाज़ सुनी थी. टाइटन से संपर्क टूटने के बाद बचाव ऑपरेशन में लगे अमेरिकी कोस्ट गार्ड के लोगों को जबरदस्त विस्फोट सुनाई दिया. 18 जून को OceanGate कंपनी की यह पनडुब्बी सफर पर निकली थी.  लेकिन शुरुआती 2 घंटों में ही इससे संपर्क टूट गया था।

ऑशनगेट ने की यात्रियों की मौत की पुष्टि…

ऑशनगेट नामक कंपनी की यह पनडुब्बी रविवार को लापता हो गई थी. पानी में जाने के दो घंटे से भी कम समय में इसका संपर्क अपने जहाज से टूट गया था. इसके बाद अमेरिका ने उसे ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया. गुरुवार को पनडुब्बी का मलबा मिला और अब  ने पुष्टि कर दी है कि पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

टाइटन पर अरबपति सवार…

बता दें कि टाइटन पर ब्रिटेन के 58 वर्षीय हामिश हार्डिंग, निवेश फर्म एक्शन ग्रुप के संस्थापक और एक शौकीन साहसी व्यक्ति थे; फ्रांसीसी समुद्री विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट, 77; स्टॉकटन रश, 61, एवरेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वाशिंगटन स्थित ओशनगेट इंक, जिसने अभियान चलाया; और 48 वर्षीय शहजादा दाऊद और 19 वर्षीय सुलेमान दाऊद सवार थे।

2 घंटे बाद टूट गया था संपर्क…

समुद्र की 12,500 फीट गहराई में टाइटैनिक का मलबा देखने जाने, वहां घूमने और वापस आने तक में आठ घंटे का सफर लगता है.  इसमें दो घंटे जाने में खर्च होते हैं. चार घंटे मलबा देखने और 2 घंटा लौटने में लगता है. लेकिन 18 जून जब ये पनडुब्बी रवाना हुई इसके 2 घंटे के बाद से संपर्क टूट गया।

 मलबे तक के सफर का किराया…

ओशनगेट की वेबसाइट के अनुसार, टाइटैनिक के मलबे तक के सफर को कंपनी साल 2021 से संचालित कर रही है. इसकी लागत प्रति व्यक्ति $250,000 है. ओशनगेट के समुद्री संचालन के पूर्व प्रमुख ने टाइटन की सुरक्षा के बारे में 2018 में भी सवाल उठाए थे।

read also- व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ स्टेट डिनर पहुंचे मुकेश अंबानी, तस्वीरों में दिखें कई भारतीय  कारोबारी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More