सोशल मीडिया पर दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाने के बाद वीडियो बनाकर वायरल कर देने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का एक मामला सामने आया है। मामला मुंबई का है। पीड़िता की उम्र 13 साल की है जबकि आरोपी 23 साल के कैब ड्राइवर है।
मलाड निवासी पीड़िता की दोस्ती आरोपी से इंस्टाग्राम पर हुई। दोस्ती के बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। मई से जून के बीच में ओहल ने कई बार वीडियो कॉल भी किया। वह अक्सर लड़की को कपड़े उतारने को भी कहता था।
आरोपी ने दी थी हथेली काटने की धमकी-
पुलिस ने बताया कि ऐसे ही एक बार वीडियो कॉल के दौरान आरोपी की तरफ से कपड़े उतारने की मांग को लड़की ने खारिज कर दिया। आरोपी ने चाकू निकालकर अपनी हथेली काटने की धमकी दे डाली।
दबाव में आकर लड़की ने आरोपी की बात को मान लिया। इसके बाद आरोपी ने स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप से वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने लड़की को वीडियो क्लिप भेजी और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगा।
लड़की ने बेचे मां के गहने-
लड़की ने घर में मां के गहने चुराकर 10 हजार की रकम आरोपी को ट्रांसफर की। इसी तरह एक-एक कर कुल 58 हजार रुपये ऐंठ लिए। गहने गायब होने पर जब मां ने कड़ाई से पूछताछ की तो पीड़िता ने सारी बात बताई।
इसके बाद पीड़िता ने मां के साथ जाकर कुरार थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के फोन नंबर को ट्रैक कर पुणे से गिरफ्तार किया। सीनियर इंस्पेक्टर प्रकाश बेले ने बताया कि आरोपी उस्मानाबाद का निवासी है और कैब चलाता है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: घरों से निकलने वालों की गाड़ियां होंगी सीज, एफआईआर भी संभव
यह भी पढ़ें: शर्मनाक ! पति को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता की आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]