पहले किसान संवाद, फिर पीएम मोदी करेंगे दर्शन-पूजन
नगर में डमरू दल, ढोल नगाड़ों से भाजपाजन करेंगे अपने सांसद का भव्य, स्वागत
केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 18 जून को पहली बार काशी आगमन हो रहा है. इस मौके पर काशीवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने काशी की गरिमा के अनुरूप भव्य स्वागत करने की व्यापक योजना बनाई है. पीएम मोदी काशी पहुंचने के बाद पहले मेहंदीगंज में प्रस्ताथ्वित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे श्रीकाशी विश्वीनाथ व गंगा दर्शन के लिए जाएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यनमंत्री योगी आदित्यशनाथ ने शुक्रवार को सभा स्थल का मुआयना किया. दो दिवसीय प्रवास के लिए काशी पहुंचे सीएम ने शाम को अफसरों के साथ बैठक भी की. साथ ही दर्शन के लिए श्रीकाशी विश्वेनाथ दरबार भी गए. बाबा कालभैरव के दरबार में भी हाजिरी लगाई.
Also Read: वाराणसीः पीएम के आगमन से पहले किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के विभिन्न मोर्चों की क्रमवार बैठकें सम्पन्न हुईं. भाजपा क्षेत्र दिलीप पटेल ने कहा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजातालाब के निकट मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहां से वे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. फिर सड़क मार्ग से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे. फिर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. दिलीप पटेल ने कहा कि वाराणसी महानगर की सीमा में पहुंचने पर काशीवासियों के साथ पार्टी ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत की व्यापक योजना बनाई है. इसके तहत पार्टी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत करेंगे. पुलिस लाइन पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा, चौकाघाट पर किसान मोर्चा, लहुरावीर पर महिला मोर्चा, कबीरचौरा पर युवा मोर्चा, मैदागिन पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल व पुष्प वर्षा कर अपने सांसद वका स्वागत करेंगे.
सीएम ने देखा रूट मैप, सुरक्षा व्यावस्था की ली जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे. सीएम योगी ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया. सबसे पहले मेंहदीगंज गए. कार्यक्रम स्थल को देखा. वे हेलीकाप्टर से सेवापुरी के मेहंदीगंज पहुंचे थे. सीएम ने यहां पीएम की सुरक्षा, जनसभा स्थल पर पार्किंग, जनता के आवागमन, नेताओं के रूट समेत प्रमुख बिंदुओं की जानकारी ली. इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने जनसभा स्थल का रूट मैप मुख्यमंत्री को दिखाया. हर प्वाइंट की जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा दायरा, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की जानकारी दी. वहीं, लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को मूवमेंट से संबंधित सभी सड़कों को चेक करने और मरम्मत करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया. इसके अलावा जनसभा स्थल पर हेलीपैड को भी मुख्यमंत्री ने देखा और बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया. साथ ही डीएफओ को कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर चिह्नित स्थल को पूरी तरह जन्तु-जानवरों से मुक्त रखने का निर्देश दिया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ‘औढ़े‘ रहे.