रामाल्लाह: फिलिस्तीन में कोविड-19 संक्रमण के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने इस बात की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलिस्तीन अथॉरिटी के प्रवक्ता इब्राहिम मेल्हेम के हवाले से कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई लगभग 60 वर्षीय एक महिला की बुधवार शाम को मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : विकास की राह पर खुश क्यों नहीं भारत
उन्होंने आगे कहा कि शाम को ही महिला की बेटी और दामाद के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: काशी में कोई भूखा ना रहे, खुला भोले बाबा का दरबार
प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 5 मार्च से अब तक 64 पहुंच गई है। वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में क्रमश: 62 और दो मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना की गिरफ्त में विश्व की प्रमुख हस्तियां
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन को वायरस के संक्रमण को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए चीन के अनुभवों से सबक लेने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : पोर्न देखेगा तो घर में रुकेगा यूथ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)