दिल्ली: JNU छात्र उमर खालिद पर संसद भवन के पास चली गोली

0

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र उमर खालिद पर दिल्‍ली के कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब के बाहर हमला किया गया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, खालिद पर किसी अनजान शख्‍स ने गोली चलाई। हालांकि उमर खालिद गोली से बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उमर को सुरक्षा में ले लिया है।

उमर खालिद ‘ख़ौफ से आज़ादी’ नाम के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब आए थे। जेएनयू छात्रों अौर कुछ वरिष्‍ठ अधिवक्‍ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होना था। हालांकि, कार्यक्रम से पहले ही उमर पर किसी ने फायर कर दिया। माैके से पिस्‍टल बरामद कर ली गई है। हालांकि गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गया।

Also Read :  …इसलिए सड़क पर उतरते है गौ रक्षक : रामदेव

खालिद पर पीछे से हुआ हमला- ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर

दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘उमर खालिद अपने दोस्तों के साथ एक स्टॉल पर चाय पी रहा था। तभी एक शख्स ने खालिद पर पीछे से हमला किया, जिससे वह नीचे गिर गया। वह सुरक्षित हैं। हम मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि पुलिस को इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई थी।

 

उमर का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गए- चश्मदीद

एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया, “एक इवेंट में उमर हमारे साथ थे। हम चाय की दुकान पर खड़े थे, तभी सफेद शर्ट पहने एक शख्स वहां आया और उसने उमर पर फायरिंग की। खालिद का बैलेंस बिगड़ गया और वो नीचे गिए गए। उन्हें गोली नहीं लगी। हमने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने हवाई फायरिंग की और फरार हो गया। इस दौरान उसकी पिस्टल वहीं गिर गई।

Also Read : मुख्य सचिव से मारपीट में शामिल हैं CM केजरीवाल समेत 13 नाम

क्या था कार्यक्रम…

कार्यक्रम के इन्वीटेशन के मुताबिक, सोमवार 2.30 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में ‘ख़ौफ से आज़ादी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें प्रशांत भूषण (सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील), मनोज झा (सांसद), प्रोफेसर अपूर्वानंद (दिल्ली यूनिवर्सिटी), अली अनवर (पूर्व सांसद), फातिमा नफीस (नज़ीब अहमद की मां), राधिका वेमुला (रोहित वेमुला की मां), फातिमा (जुनैद की मां), फातिमा (अलीमूद्दीन की पत्नी), समयदीन (हापुड़ लिंचिग मामले का पीड़ित), यशपाल सक्सेना (अंकित सक्सेना के पिता) और डॉक्टर कफील ख़ान (बीआरडीएम गोरखपुर के सस्पेंडेड डॉक्टर) को बुलाया गया था।

(साभार- न्यूज-18)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More